एशिया कप में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज।steemCreated with Sketch.

in life •  6 years ago 

भारत में क्रिकेट को सिर्फ एक खेल नहीं माना जाता बल्कि क्रिकेट को एक धर्म माना जाता है और इसी खेल की वजह से भारत की प्रसिद्धि दुनियाभर में है। आज भारत दुनिया की टॉप टीमों में गिनी जाती है। अगर भारत की सीरीज किसी भी देश से होती है तो तो भारतीय जनता एक त्यौहार की तरह मनाती है। और यही यहाँ की खासियत है। एक ऐसा ही त्यौहार शुरू होने वाला है 15 सितम्बर से UAE में जिसमे एशिया की 6 टीमें हिस्सा लेंगी। वो टीमें हैं भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान तथा हॉंगकॉंग। जो एक ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी।

IMG_20180914_101227.jpg
Source

भारत का मुकाबला 18 सितंबर को हॉंगकॉंग से है तथा 19 सितम्बर को पाकिस्तान से है जिसकी चर्चा अभी से बहुत जोरों पर है। अब तक पाकिस्तान से भारत एशिया कप में 8 बार खेल चुका है जिसमें से 4 बार भारत की जीत हुई है तथा 3 बार पाकिस्तान जीता है और एक मैच बेनतीजा रहा है।

एशिया कप में भारत की तरफ से कई खिलाड़ियों ने जमकर रन बनाये हैं, लेकिन सबसे ज्यादा रन किसने बनाये है , मेरी यह पोस्ट इसी बारे में है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का आता है जिन्होंने अब तक एशिया कप में 23 मैच खेले हैं तथा सर्वाधिक 971 रन बनाए है जिनमे 7 अर्धशतक तथा 2 शतक शामिल हैं।

IMG_20180914_132718.jpg

इस लिस्ट में विराट कोहली दूसरे नम्बर पर आते है। विराट ने अब तक 16 मैच में 766 रन बनाए है जिसमे 3 शतक शामिल हैं। फिलहाल इस सीरीज में विराट को आराम दिया गया है और उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है जो कि एक अच्छी बात है क्योंकि विराट अभी ही इंग्लैंड में सीरीज खेलकर आये है और रोहित उस सीरीज का हिस्सा नही थे तो इससे टीम की परफॉर्मेंस पर असर नही पड़ेगा।

टॉप 5 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है-

IMG_20180914_130719.png
Source

रोहित शर्मा इस लिस्ट में नही हैं क्योंकि उनकी परफॉर्मेंस एशिया कप में कुछ खास नही रही है। अभी तक रोहित शर्मा ने 31 की औसत से 22 मैच में मात्र 566 रन बनाये है तथा वह इस लिस्ट में 6 नम्बर पर है। अगर भारत को यह सीरीज जितनी है तो रोहित शर्मा को कुछ कमाल करके दिखाना होगा।

IMG_20180914_132748.jpg
src-all images from internet

अगर रोहित शर्मा 455 रन बना लेते है तो वह एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पहले नंबर पर आ जायेंगे और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे फिलहाल जो कि असंभव सा दिख रहा है। अब सभी को इंतज़ार है तो बस 19 सितम्बर का जब भारत पाकिस्तान फिर से आमने सामने होंगे।

अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई हो तो कमेंट जरूर करें।
IMG_20180905_112320.jpg

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!