मान लीजिए आप बस से कहीं जा रहे हैं और रास्ते में वो बस खराब हो गई और उसे बनने में दिन का वक़्त लगेगा ऐसे हाल में आप क्या करोगे?
आप वहां बैठ कर इंतज़ार करोगे?
जी नहीं! आप दूसरी बस लोगे और वहाँ से उसी वक्त निकल जाओगे, उसी तरह जीवन में कोई भी परेशानी आने से आप एक जगह रुक कर दुःखी नहीं हो सकते आपको उसे छोड़ कर आगे बढ़ना ही होगा |