समय के साथ जीवन और व्यापार भी बदलना चाहिये,
आज से 5 या 10 साल पहले ऐसी कोई जगह नही थी जहां पीसीओ नही होता था फ़िर जब जेब मे मोबइल आ गया तो पीसीओ बंद होने लगे और पीसीओ वालो ने पीसीओ की जगह रीचार्ज करना शुरू कर दिया अब रीचार्ज भी online होने लगे है,
दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है आँखें नाक कान खुले रखिये वरना आप पीछे छूट जाएंगे,,
1998 में kodak मे 170000 कर्मचारी काम करते थे वो दुनिया का 85% फोटोपेपर बेचते थे चन्द समय मे digital फोटोग्राफी ने उनको बाजार से बाहर कर दिया और kodak diwaliya हो गई।आपकों अन्दाजा है आज से 10 ,15 साल में दुनिया 60%.70% बदल और कुछ उधोग कम चलेगे या लोग कम पसंद करेंगे या बन्द हो जायेगे।
जैसे,, HMT घड़ी
Bajaj स्कूटर
DYNORA tv
MURPHY रेडियो
Nokia मोबाइल
RajDoot बाईक। आदि
मित्रो,, इन सभी कंपनी की गुडवत्ता में कोई कमी नही थी फिर भी बाजार से बाहर हो गए ,,
कारण इन सभी कंपनी ने समय के साथ बदलाव नही किया और न ही अपने प्रोडक्ट समय के साथ बदले।
इसलिए व्यक्ति को समयनुसार अपने व्यापार व स्वभावो को बदलाव करते रहना चाहिए।
Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!