अपने होठों को सुंदर कैसे बनाएं

in lips •  11 months ago 

दोस्तो हमारे लिप्स की त्वचा बहुत ही कमजोर होती है

इसलिए है गर्मियों में बहुत ही जल्दी काली पड़ जाती है क्योंकि हमारे होठों में पसीना निकलने वाली ग्रंथियां नहीं पाई जाती हैं

इसलिए इनमें नमी नहीं रहती है तो इसलिए हमारे होंठ गर्मियों में और मौसम बदलते टाइम सुखी सुखी से लगने लगते हैं दोस्तों जिस किसी व्यक्ति के लिप्स काले पड़ जाते हैं

IMG_20231027_072649.jpg

और वह रूखे सूखे हो जाते हैं तो मैं इस ब्लॉक में बताऊंगा क्या करना चाहिए दोस्तों ज्यादातर देखा होगा सांबले रंग के लोगों के होठ काले से होते हैं उनके लिए भी बहुत ही खुशखबरी है इस ब्लॉग में मैं बताऊंगा कि आप लोगों को कैसे अपने होठों को सुंदर गुलाबी होठ बनाना है
लड़कियां तो अपने होठों पर लिपस्टिक लगाकर भी होठों को
गुलाबी कर सकती हैं पर लेकिन लड़के ऐसा नहीं कर सकते इसलिए इस ब्लॉग मै होठों की समस्यााओं का समाधान और होठों को सुरक्षित रखना केे लिए उपाय बताएंगे

Lips को केसे सुंंदर कैसे करें

दोस्तों सुंदर और गुलाबी हो बनानेेे के लिए सबसे पहले हम लोगों को एक मिश्रण तैयार करनाा होगा मिश्रण में सबसेे पहल सबसे काम की चीज है ग्रेसलिन और गुलाब जल ग्रेसलिन लिप्स की त्वचा में नमी लाने का काम करती है

गुलाब जल लिप्स की त्वचा केेे लिए बहुत ही लाभकारी होता है गुलाब जल और ग्रेसलिन एक चम्मच या 8 से 10 बूंद नींबू के रस को मिलाकर उसके बाद उसको अच्छेे से मिला लेते हैं और कॉटन से अपने होठों की मसाज करतेे हैं यह मसाज कॉटन के कपड़े से 10 मिनट तक करें आपके होठों को एक ही दिन में बहुत आराम मिलेगा और होठों की खराब त्वचा भी हट जाएगी

अपने होठों को गुलाबी कैसे बनाएं

दोस्तों हम अपनेे गुलाबी लिप्स चुकंदर के जरिए से बना सकते हैं चुकंदर को 10 पीस में काटे और उस चुकंदर में मलाई और नीबू लगाकर अपने होठों मैं लगाकर 10 मिनट तक मसाज करें ऐसाा करने चुकंदर का लाल रंग और नींबूू का रस हमारेे होठों 10 दिन के अंदर असर करने लगेगा और ओठ गुलाबी दिखने लगेंगे नींबूू हमारे फोटो की त्वचा को रिपेयर करेगा अगर चाहे तो इसमें ग्रेसलिन भी मिला सकते हैं ग्रेसलिन त्वचा के लिए लाभकारी होता है और चुकंदर कााा रस लाल होनेेे के कारण यह हमारे होठों को भी लाल करना चालू कर देता है कभीी देखा चुकंदर खाने केे बाद मुंह लाल बना रहता है इसलिए चुकंदर और दूध की मलाई और नींबू लगाने से हमारे होंठ गुलाबी होना प्रारंभ हो जातेे हैं और यह असर होठोंं के हमेशा के लिए हो जाताा है लेकिन समय-समय पर होठों को रूखा सूखा होने से रोकने के लिए होठों पर वेसलीन पेट्रोलियम जेली लगा लेना चाहिए इससे हमारे हो कभी रूखे सूखे नहीं होंगे

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!