दोस्तो हमारे लिप्स की त्वचा बहुत ही कमजोर होती है
इसलिए है गर्मियों में बहुत ही जल्दी काली पड़ जाती है क्योंकि हमारे होठों में पसीना निकलने वाली ग्रंथियां नहीं पाई जाती हैं
इसलिए इनमें नमी नहीं रहती है तो इसलिए हमारे होंठ गर्मियों में और मौसम बदलते टाइम सुखी सुखी से लगने लगते हैं दोस्तों जिस किसी व्यक्ति के लिप्स काले पड़ जाते हैं
और वह रूखे सूखे हो जाते हैं तो मैं इस ब्लॉक में बताऊंगा क्या करना चाहिए दोस्तों ज्यादातर देखा होगा सांबले रंग के लोगों के होठ काले से होते हैं उनके लिए भी बहुत ही खुशखबरी है इस ब्लॉग में मैं बताऊंगा कि आप लोगों को कैसे अपने होठों को सुंदर गुलाबी होठ बनाना है
लड़कियां तो अपने होठों पर लिपस्टिक लगाकर भी होठों को
गुलाबी कर सकती हैं पर लेकिन लड़के ऐसा नहीं कर सकते इसलिए इस ब्लॉग मै होठों की समस्यााओं का समाधान और होठों को सुरक्षित रखना केे लिए उपाय बताएंगे
Lips को केसे सुंंदर कैसे करें
दोस्तों सुंदर और गुलाबी हो बनानेेे के लिए सबसे पहले हम लोगों को एक मिश्रण तैयार करनाा होगा मिश्रण में सबसेे पहल सबसे काम की चीज है ग्रेसलिन और गुलाब जल ग्रेसलिन लिप्स की त्वचा में नमी लाने का काम करती है
गुलाब जल लिप्स की त्वचा केेे लिए बहुत ही लाभकारी होता है गुलाब जल और ग्रेसलिन एक चम्मच या 8 से 10 बूंद नींबू के रस को मिलाकर उसके बाद उसको अच्छेे से मिला लेते हैं और कॉटन से अपने होठों की मसाज करतेे हैं यह मसाज कॉटन के कपड़े से 10 मिनट तक करें आपके होठों को एक ही दिन में बहुत आराम मिलेगा और होठों की खराब त्वचा भी हट जाएगी
अपने होठों को गुलाबी कैसे बनाएं
दोस्तों हम अपनेे गुलाबी लिप्स चुकंदर के जरिए से बना सकते हैं चुकंदर को 10 पीस में काटे और उस चुकंदर में मलाई और नीबू लगाकर अपने होठों मैं लगाकर 10 मिनट तक मसाज करें ऐसाा करने चुकंदर का लाल रंग और नींबूू का रस हमारेे होठों 10 दिन के अंदर असर करने लगेगा और ओठ गुलाबी दिखने लगेंगे नींबूू हमारे फोटो की त्वचा को रिपेयर करेगा अगर चाहे तो इसमें ग्रेसलिन भी मिला सकते हैं ग्रेसलिन त्वचा के लिए लाभकारी होता है और चुकंदर कााा रस लाल होनेेे के कारण यह हमारे होठों को भी लाल करना चालू कर देता है कभीी देखा चुकंदर खाने केे बाद मुंह लाल बना रहता है इसलिए चुकंदर और दूध की मलाई और नींबू लगाने से हमारे होंठ गुलाबी होना प्रारंभ हो जातेे हैं और यह असर होठोंं के हमेशा के लिए हो जाताा है लेकिन समय-समय पर होठों को रूखा सूखा होने से रोकने के लिए होठों पर वेसलीन पेट्रोलियम जेली लगा लेना चाहिए इससे हमारे हो कभी रूखे सूखे नहीं होंगे