Lost.Dir फोल्डर होता क्या है? इसका क्या use है

in lostdirfolder •  5 years ago 

आप एंड्रॉयड फोन का यूज करते हैं तो आपने अपने एंडॉयड मोबाइल में एसडी कार्ड में एक फोटो जरूर देखा होगा इसका नाम Lost.Dir अब ऐसे में बात आती है Lost.Dir फोल्डर होता क्या है? इसका क्या use है और Lost.Dir Folder डिलीट कर दिया जाए तो क्या होगा तो आज इस आर्टिकल में इन सभी सवालों के बारे में बात करेंगे

images.jpg

Lost.Dir फोल्डर होता क्या है? इसका क्या use है
अगर हम बात Lost.Dir की करे तो यह एक तरह का सिस्टम फोल्डर कह सकते हैं यह लगभग सभी एंड्रॉयड फोन के S.D कार्ड आपके फोन में जरूर दिखेगा अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन के फाइल मैनेजर के SD कार्ड में जाकर देखेंगे तो आपको Lost.Dir नाम का फोल्डर दिखेगा

अगर आप इस फोल्डर को डिलीट कर देते है तो क्या होगा ऐसा करने पर आप अपना फोन स्विच ऑफ करके ऑन करेंगे तो या फोन को रिबूट करेंगे तो यह फोल्डर दोबारा रीक्रिएट हो जाता है ऐसे में बात आती है Lost.Dir का फोल्डर हमारे फोन में क्यों होता है? तो एक Example से आप को समझाने का प्रयास करते हैं

अगर आप अपने फोन से कोई फाइल डाउनलोड करते हैं या किसी से ब्लूटूथ के जरिए अपने फोन में फाइल या वीडियो का ट्रांसफर करते हैं तो ऐसे में अगर किसी वजह से आपकी डाउनलोडिंग फाइल या जो आप ट्रांसफर फाइल बीच में ही रुक जाती है या डाउनलोडिंग के समय आपका फोन लो बैटरी के कारण स्विच ऑफ हो जाता है

Lost.Dir फोल्डर होता क्या है? इसका क्या use है
तो ऐसे में आपका फोन Lost.Dir फोल्डर में एक बैकअप फाइल बना लेता है और जब आप Same चीज को डाउनलोड करने के लिए ट्राई करते हैं तो आपके एंड्राइड मोबाइल में Lost.Dir की वजह से आपकी फाइल वहीं से डाउनलोडिंग होना स्टार्ट हो जाती है जहां से आपकी डाउनलोडिंग फाइल या ट्रांसफर फाइल रुकी थी

अब बात करते हैं Lost.Dir फोल्डर में किस तरह की फाइल बैकअप बनते हैं

Introduction while downloading

Switch off phone during copy file

Removing SD card

अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल फोन से Lost.Dir के फोल्डर को डिलीट करने के बाद अपने फोन को स्विच ऑफ करके ऑन करते हैं तो आप अपने फोन की स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन देखेंगे जिसमें लिखा होगा

Preparing SD card

sd recovring.png

इसका मतलब आपका फोन चेक कर रहा है आपके फोन में Lost.Dir का फोल्डर है या नहीं अगर नहीं है तो आपका फोन का एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम खुद Lost.Dir फोल्डर को बना देगा। ऐसे में आप अगर अपने एंड्राइड मोबाइल फोन से Lost.Dir फोल्डर को डिलीट कर देते हैं तो आपके फोन को कोई नुकसान नहीं होगा

मैं आशा करता हूं आपको Lost.Dir फोल्डर क्या होता है Lost.Dir फोल्डर क्या काम करता है और इसको डिलीट करने पर क्या होगा इन सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!