पहले खान के साथ जो कुछ हुआ इसके बारे में मैं तहसील से नहीं बता सकता क्योंकि उम्मीद है आप लोग यह सब चीजें तो जानते ही हो बस जो जरूरी जरूरी पॉइंट है वही मैं कवर करना चाहता हूं जिसने सबसे पहले अगर मैं बात करूं तो बात यहां पर आती है कि हेलो खान के लड़के और उनके एक और चश्मदीद गवाह मोटर कार से अलवर जा रहे थे और अचानक ही
image source
क्या देखते हैं कि एक बगैर नंबर प्लेट के कारन ओवरटेक करने की कोशिश कर रही है जिस पर कुछ बदमाश है चालू कर में वह गाड़ी रोकने की बार बार धमकी देते रहे और कहते रहे कि तुम इस केस से हट जाओ वरना हम तुम्हें मार देंगे इस तरह की धमकियां देने के बाद पहलू खान के लड़के ने मामला पूरा समझ ले तो उन्होंने वहां से भागने में ही भलाई समझी और वह कार को तेजी से चलाने लगे और इंतजार जून आने लगे तो इस की जवाबी कार्रवाई में उन्होंने कार ही में बैठे-बैठे गोलियां डालना शुरू कर दी मगर गनीमत यह है कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ इस तरह दिनदहाड़े और खुलेआम गोलीबारी करने
में दर्ज करवा दी है उनका कहना है कि कोई उन्हें जान से मारना चाह रहा है और साथ ही साथ उन्हें कैस से हटने की भी धमकी दे रहा है
की समझदारी है उन्होंने जल्द से जल्द पुलिस स्टेशनimage source
You got a 4.04% upvote from @postpromoter courtesy of @lolpower!
Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit