कितना समय बचा है? / How much time left?steemCreated with Sketch.

in mgsc •  6 years ago 

लक्ष्य को हासिल करने के लिए समय का बड़ा महत्व होता है। आइए जानते हैं हमारे पास कितना समय बचा है -

हम सब के पास एक दिन में 24 घंटे होते हैं।

परंतु क्या हमारे पास सचमुच में 1 दिन में 24 घंटे होते हैं? क्या हम सचमुच इस पूरे समय को नियंत्रित कर सकते हैं?
सच तो यह है कि समय के एक बड़े हिस्से पर हमारा नियंत्रण नहीं होता। नींद और भोजन जैसी अनिवार्य दैनिक आवश्यकताओं में लगने वाले समय पर हमारा स्थाई नियंत्रण नहीं होता है।
अगर हम यह मान लें कि हर दिन नींद में 8 घंटे तथा खाने पीने और स्नान में 2 घंटे का समय लगता है, तो हमारे पास बचते हैं दिन में 14 घंटे। यानी जीवन में सिर्फ 58 प्रतिशत समय पर हमारा नियंत्रण संभव है, जबकि 42% समय हमारे नियंत्रण से बाहर होता है।
समय अनमोल है, क्योंकि हमारे पास जीवन में बहुत कम समय होता है और यह समय सीमित होता है। अगर हम अपनी अपेक्षित आयु 100 वर्ष मान लें, तो हमारे पास जीवन में कुल 36500 दिन होते हैं। अब पढ़ते समय जरा हिसाब लगा कर देखें कि इन 36500 दिनों में से इस वक्त हमारे पास कितने दिन बचे हैं, जिनमें हमें अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त करना है? नीचे दी गई आसान गणना करके खुद जान लीजिए कि हमारे पास अब लगभग कितने दिन बचे हैं, जिनमें हमें अपने लक्ष्य तक पहुंचना है :

  जीवन के कुल दिन          =36500

   गुजर चुके दिन               =
    (वर्तमान उम्र× 365)

    शेष बचे दिन                 =

अगर हम जीवन में अपने लक्ष्य तक पहुंचना चाहते हैं तो यह अनिवार्य है कि हम समय का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करना सीख लें, ताकि इस धरती पर अपने सीमित समय में हम सब अपना लक्ष्य हासिल कर सकें।

बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर वक्त बदलना सीखो।
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में समय पर लक्ष्य पाना सीखो।।
मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं
IMG_20180830_150417_260.jpg

Time is of great importance to achieve the goal. Let's know how much time we have left -

We all have 24 hours in a day.

But do we really have 24 hours in 1 day? Can we really control this whole time ?
The truth is that we do not have control over a large part of time. We do not have permanent control over the time required for compulsory daily needs like sleep and food.
If we assume that it takes about 8 hours in sleep, and takes 2 hours to eat and bath, then we have to save 14 hours a day. That means our control is possible at just 58 percent of the time in life, while 42 percent of our time is out of control.
Time is precious, because we have very little time in life and this time is limited. If we consider our expected age to be 100 years, then we have 36,500 days in our life. Now, when you are reading, just look at how many days we have left in these 36,500 days, in which we have to achieve our goal of life? By following the simple calculation given below, find out how many days we have left now that we have to reach our goal :

  Total days of life        = 36500

       Days gone by        =
      (Present age× 365)

Remaining days =
If we want to reach our goal in life then it is mandatory that we learn how to use the best of time so that we can achieve our goal in this limited time on this earth.
My best wishes are with you

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

very true !!

Life ki bhagdour mein hum samay k ignore kar dete hain

Posted using Partiko Android

true

Time is really precious. Life is too short.

we should manage our time according to our work to reach our goal at time

sad but true