हिंदी में पोस्ट : मजेदार चुटकुला

in mgsc •  7 years ago  (edited)

एक बार क्या हुआ कि एक छोटा सा गांव था । उस गांव में पहली बार बिजली (लाइट ) आयी । तो उस गांव में हर तरफ ख़ुशी का माहौल था । गांव से सारे आदमी औरते सब एकदम बहुत खुश ।

जब ये बात उस गांव के कुत्तो को पता चली तो कुत्ते भी एकदम से बहुत खुश हो गए । और जोर जोर से भोंकने लगे 😁😁

ये देख के गांव के लोग परेशान हो गए और सोचने लगे अब इन कुत्तो को क्या हो गया ।🤔🤔

तो गांव के लोग कुत्तो के पास गए और बोले एक तो गांव में इतना अच्छा माहौल की सब खुशिया मना रहे हैं। पर तुम सब कुत्तो को पता नही एकदम से क्या हो गया है।

तो कुत्तो के सरदार ने बोला कि इस बात से सिर्फ तुम ही खुश नही कि गांव में बिजली आ गयी है हम भी बहुत खुश हैं।
ये सुन के गांव के लोग सोच में पड़ गए कि अब इस से इनको किस बात की ख़ुशी हो रही है
तो जब लोगो ने कुत्तो से पूछा हम खुश हैं ये तो हमे समझ आ गया पर ये तो बताओ कि तुम क्यों खुश हो

तो एक सुनील ग्रोवर (गुतथी) जैसे मजकिये कुत्ते ने बोला अरे भाइयो अगर गांव में बिजली आयी है तो खंभे भी तो लगे होंगे ना
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😋😋😋😋

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Interesting story.........i enjoyed.....

hahaha haha very nice joke .thanks bhai chehre pe smile laane k liyeimages (1).jpg

Humm great

I really enjoy your joke and please share some more with us..!!!!!

Hahaha maja aa gaya, I want more stores like this...

Bilkul bhai ....

mza aa gya

All see profit first