दोस्तो एक बार की बात है एक बिज़नेस मैन था वह अपने काम के सिलसिले में घर से कही बाहर जा रहा था कि रास्ते मे एक दुकान पड़ी जिस पर एक चिड़िया दिखायी दी चिड़िया बड़ी अनोखी और बहुत ही खूबसूरत थी 5से6 आवाज में बोलती थी।
बिज़नेस मैन ने उस चिड़िया को खरीद लिया और अपनी पत्नी के लिए सरप्राइज देना चाहता था उसने दुकानदार से कहा कि ये मेरे घर पहुँचा देना।और इसके बारे में अभी मत बताना और बिज़नेस मैन अपने काम के लिए चला गया। बिजनेसमैन ने शाम को घर आया और अपनी पत्नी से पूछा कि चिड़िया कहां है पत्नी ने कहा कौन सी चिड़िया अरे वही चिड़िया जो हमने भेजवाई थी जो बहुत ही आवाज़ो में बोलती थी। पत्नी ने कहा अरे वो चिड़िया उसको तो मैंने आपके खाने के लिये बना दिया।वो बोलना जानती थी तो उसको बताना चाहिए था।कि सबसे अलग है।
दोस्तो- ऐसे ही आज हमारे बीच मे हो रहा लोग अपना टैलेंट दिखाना नही चाहते कि लोग क्या कहेंगे जो कि उनके पास है वो काबिलियत। दोस्त जो भी है आपके पास काबिलियत उसे पहचानें और उसे दुनियां को दिखा दिजिये की आप सबसे अलग हो नही तो उस चिड़िया की तरह मारे जाओगे यानी कामयाबी छुप जायेगी।लोग क्या कहेंगे ये सब मत सोचो और अपने काम को 100% दिजिये फिर देखना लोग आप के बारे में क्या कहेगें।
Thank You
PRAVEEN KUMAR
Very nice post
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit