World is Full of Beauty But you Have to Decide "How you Want to Lead your Life"

in motivational •  7 years ago 

2018-03-18-10-50-30-638.jpg

दुनियाँ बोहोत खूबसुरत है , मगर हमारी जिंदगी वैसी ही बीतती है जैसा हम चाहते हैं।
हरास निराश होने से पहले एक बात हमेशा अपने जेहन में याद रखना, दुनियाँ उस वक़्त भी यैसे ही चल रही थी जब हम दुनियाँ में नही थे और हमारे जाने के बाद भी यैसे ही चलती रहेगी।
जिंदगी उस समय भी कठिन थी और आज भी। इसे न आप बदल सकते ना मैं, और ना ही हम आप मिलकर,
यैसी परिस्थिति में हमें वो चीज बदलनी चाहिए जो हम बदल सकते हैं और वो चीज है हमारा नजरिया, हमारी सोच, हमारे अंदर की कमियाँ, हमारा आत्मविश्वास।

हर कुछ पहले मुश्किल लगता है पर एक बार सुरुआत कर के देखो , तुम खुद ही कहोगे "वाकई में दुनियाँ सुंदर है।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!