Mouni Roy bold shoot मौनी रॉय, टोन्ड लेग्स देखते रह गए लोग

in mouniroy •  2 years ago 

मौनी रॉय, टोन्ड लेग्स देखते रह गए लोग

हाल ही में मौनी रॉय देर रात एक पार्टी में बोल्ड बेब बनकर पहुंची थीं और पति के साथ उनका यह अवतार हर कोई देखता रह गया। छोटी सी ड्रेस में हसीना अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थी। आप भी उनकी इन तस्वीरों को देखकर अपना दिल हार बैठेंगे।

()

navbharat-times_2.jpg

navbharat-times_3.jpg

navbharat-times_4.jpg

navbharat-times_5.jpg

navbharat-times_6.jpg

navbharat-times_7.jpg

मिनी ड्रेस पहन पति के साथ पार्टी में पहुंची मौनी रॉय
टीवी से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने कुछ वक्त पहले ही शादी की है, जिसके बाद वह अक्सर पार्टी या इवेंट में अपने पति के साथ स्पॉट की जाती हैं। पिछले दिनों भी वह एक बॉलीवुड पार्टी में अपने हस्बैंड के साथ पहुंची थीं, जहां उनका लुक देखने लायक था। हसीना ने छोटी सी मिनी ड्रेस को पहना था, लेकिन उनके ऊपर यह आउटफिट बहुत खिल रहा था। हसीना की कुछ तस्वीरों पर आप भी नजर डाल लीजिए, जिसे देखने के बाद आप भी उनके फैशन के दीवाने हो जाएंगे। (फोटोज साभार - योगेन शाह)

रेड कलर की ड्रेस में मौनी रॉय
मौनी रॉय ने बी-टाउन की इस पार्टी के लिए रेड कलर की ड्रेस पहनी थी, जो उनकी फिगर को फ्लॉन्ट करती दिख रही थी।

​फ्रिल डिटेल ने ड्रेस को बनाया स्टाइलिश
मौनी की इस ड्रेस की फिटिंग एकदम टाइट थी, जिस कारण उनके साइड कर्व्स हाईलाइट होते हुए दिख रहे थे। वहीं नेकलाइन पर फ्रिल डिटेल थी, जो ड्रेस को और भी स्टाइलिश बना रही थी।

फिटिंग ड्रेस में दिखा फिगर
हसीना की इस टाइट फिटिंग ड्रेस का पैटर्न रुच्ड नजर आ रहा था, जो गौर से देखने पर दिखाई दे रहा था। वहीं इसका ऑफ-शोल्डर पैटर्न उनके लुक में हॉटनेस ऐड करता दिख रहा था।

​इन एलिमेंट्स ने बढ़ाया ग्लैमर
अदाकारा ने अपनी ड्रेस के साथ हर एक एलिमेंट मैचिंग का चुना था, जो उनका स्टाइल बढ़ाने के लिए काफी था। उन्होंने रेड स्लिंग बैग और मैचिंग स्ट्रैपी हील्स पहनी थी।

डार्क आई-मेकअप ने खींचा ध्यान
वहीं मेकअप के लिए न्यूड लिप्स, डेवी फांउडेशन, रोजी चीक्स, कोहल्ड आईज, ब्लैक आईलाइनर, डिफाइन्ड आई-ब्रोज के साथ बालों को सेंटर पार्टेड करते हुए स्ट्रेट में खुला छोड़ा था।

+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
If you are interested in earning honestly,you have best way ...for more click here
image.png

https://sites.google.com/view/fastmoneyfast/home


Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!