बॉलीवुड ( bollywood) की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर ( kareena kapoor) के खिलाफ महाराष्ट्र (maharashtra) के बीड जिले में शिकायत दर्ज कराई गई है। करीना पर ईसाइयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है।
दरअसल करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के अनुभव को एक किताब की शक्ल दी है। उस किताब का नाम है ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ (pregnancy bible)।
इसी बाइबल शब्द को लेकर ईसाई धर्म के लोगों ने विरोध जताया है। करीना के खिलाफ यह शिकायत अल्फा ओमेगा क्रिश्चियन फेडरेशन की ओर से दर्ज कराई गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना कपूर ने हाल ही में ‘प्रेग्नेंसी बाइबिल’ नाम से एक किताब पब्लिश की है। इस पुस्तक में बाइबिल का प्रयोग किया गया है। बीड में अल्फा ओमेगा क्रिश्चियन फेडरेशन (omega christians federation) ने बाइबल शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है।
To read more, visit: www.mumbailive.com