मुंबई (Mumbai) में रविवार आधी रात को मूसलाधार बारिश (rain) हुई, जिसका प्रभाव रेलवे के शेड्यूल पर भी पड़ा है। लंबी दूरी की ट्रेन का शेड्यूल में काफी फेरबदल किया गया है।मुंबई से चलने वाली 9 ट्रेनों को रद्द (train cancelled) कर दिया गया है, साथ ही कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।
भारी बारिश की वजह से ठाणे और माटुंगा इलाकों में रेल पटरियों पर पानी जमा (water logging) हो गया है। जिसके बाद लंबी दुरी की नौ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है। ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
To read more, visit: www.mumbailive.com