शिल्पा शेट्टी के पति कुंद्रा के घर से 70 अश्लील वीडियो मिली

in mumbai-news •  3 years ago 

राज कुंद्रा (raj kundra) की मुश्किलें लगातार बढ़ ही रही हैं, क्योंकि क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने राज कुंद्रा के घर पर छापा मारा था। जहां से उन्हें एक होम सर्वर और उमेश कामत (umesh kamath) द्वारा बनाए गए 70 अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं।

क्राइम ब्रांच (crime branch) के सूत्रों के मुताबिक, सभी वीडियो विभिन्न प्रोडक्शन हाउस की मदद से बनाए गए थे। पुलिस ने हॉट शॉट्स (hot shots app) एप पर अपलोड किए गए 20 से 30 मिनट के करीब 90 वीडियो भी जब्त किए हैं।

मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज से पूछताछ की तो उसने वीडियो के बारे में जानकारी दी। वीडियो को उमेश कामत ने यूके की प्रोडक्शन कंपनी कैनरिन को भी भेजा था।

इस बीच, राज कुंद्रा ने कहा है कि वह पॉर्न वीडियो नहीं, बल्कि अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म (Ott plateform) की तरह इरॉटिक वीडियो बना रहे थे। लेकिन राज कुंद्रा के पार्टनर और आईटी हेड रेयान थारप ने माना है कि वह पॉर्न वीडियो (lorn video) ही बना रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि कुंद्रा ही इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड है। जबकि रेयान का काम यह बताना था कि, आईटी कानून से बचने के लिए किन तकनीकी बातों का ध्यान रखना चाहिए। पुलिस ने राज कुंद्रा की वियान इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एलजी स्ट्रीमिंग के दोनों दफ्तरों में छापेमारी की है।

To know more, visit: www.mumbailive.com

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!