लड़कियों के पास भी सुपर पॉवर होती है नही तो पैर से स्कूटी रोकना कोई मज़ाक बात नहीं।
एक बार एक मौलबी साहब थैले में कुछ ले कर जा रहे थे रमजान का महीना था।
रास्ते में एक साहब मिले बोले- क्या ले आए मौलबी साहब?
मोलवी साहब बोले- इस में वो हे जिसे खाने से रोज़ा नहीं टूटता।
वो साहब इसरार करने लगे के मुझे भी दिखाइये और कहने लगे आलिम हज़रात बड़े चालाक हैं अवाम को ऐसी चीज़े नहीं बताते खुद ही खाते हैं और बड़ा सख्त सुस्त कहने लगे।
उन के ज्यादा इसरार करने पर मोलवी साहब ने झोले का मुंह खोला
उसमें जूते रखे थे।
पाकिस्तान में जनसंख्या नियंत्रण पर जोर नहीं दिया जाता क्योंकि वहां के हुक्मरान सोचते हैं, जैसे ही उनकी आबाद 125 करोड़ होगी वो भारत को कब्जिया लेंगे।
पहले मैं बहुत शरीफ हुआ करता था
और अभी भी हूँ गैस सिलिंडर थोड़ी हूँ जो बदल जाऊंगा।
इंसान का दिमाग एक अदभुत चीज़ है।
आप जैसे ही पैदा होते हैं ये काम करना शुरू कर देता है।
और तब तक नहीं रुकता जब तक आप किसीके प्यार में ना पड़ो।
बचपन में मम्मी ने ऐसी नजर उतारी की अभी तक सिंगल हूँ किसी चुड़ैल की नजर ही नहीं पड़ रही है।
जब अपनी ही बीवी से प्यार होने लगे तो समझ लो कि बुढ़ापा आ गया है।
रात को 9 बजे के बाद गाँव में माहौल इतना शांत होता है कि #पड़ोसन के दिल की धड़कनें तक सुन जाएँ।