सलमान खान ने अगर फिल्म की कहानी सुनकर कह दिया- कल बताउंगा, फिर तो…

in news •  7 years ago 

नई दिल्ली: सलमान खान अक्सर ही अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट अपने हिसाब से बदलवाते रहते हैं. इस पर वो खुलकर बात ही करते हैं. इन दिनों सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म रेस 3 के प्रमोशन में व्यस्त हैं. प्रमोशन के दौरान सलमान ने अपनी बारें में कई ऐसी बातें बताई हैं जो आप पहले नहीं जानते हैं.

सलमान से हाल ही में जब ये पूछा गया कि उन्हें जो फिल्में उन्हें ऑफर हो रही रही हैं, क्या वो एक्टर के तौर पर उनसे संतुष्ठ हैं तो इस अभिनेता ने बहुत ही दिलचस्प जवाब दिया. सलमान ने कहा, ”मैं सिर्फ वही फिल्में करता हूं जो मुझे तुरंत अच्छी लग जाती हैं. अगर मैं नैरेशन के बाद कहता हूं कि ‘कल बताउंगा’ या फिर ‘मुझे कुछ समय चाहिए’ तो इसका मतलब यही है कि ऐसा कभी नहीं होने वाला.”

बता दें कि सलमान खान ने ‘रेस 3′ की स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव कराने के बाद इसे साइन किया. 2015 में ऐसी खबरें आईं कि अब्बास-मस्तान रेस भी सैफ अली खान के साथ बनाएंगे. इसके बाद 2016 में खबर आई कि प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने इसके लिए सलमान को अप्रोच किया लेकिन उन्होंने स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव करने की शर्त रखी. ये बात रेस 3’ के ट्रेलर लॉन्च पर भी सलमान खान ने बताई. पिछले साल सलमान खान ने इस फिल्म के लिए तब माने जब उनकी ये शर्त मान ली गई कि कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे.

ये फिल्म 15 जून को रिलीज होने वाली है जिसमें सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह, अनिल कपूर साकिब सलीम और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में हैं. ये सभी सितारे इन दिनों फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं.

ट्रेलर के साथ-साथ ‘रेस 3’ के चार गाने रिलीज हो चुके हैं, इन्हें काफी पसंद भी किया जा रहा है. मीका सिंह और यूलिया वंतूर की आवाज में ‘पार्टी चले ऑन’ (Party Chale On) को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा ‘सेल्फिश’ (Selfish), ‘अल्लाह दुहाई है’ (Allah Duhai Hai), और ‘हिरिए’ (Heeriye) भी पॉपुलर है.

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
http://abpnews.abplive.in/bollywood/if-i-am-saying-kal-bataunga-after-script-narration-then-that-film-is-never-happening-salman-khan-886313

  ·  7 years ago Reveal Comment

This user is on the @buildawhale blacklist for one or more of the following reasons:

  • Spam
  • Plagiarism
  • Scam or Fraud