छोटा भीम इंडिया का नंबर वन कार्टून सीरियल

in news •  7 years ago  (edited)

images-14.jpg
Image source

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे इंडिया का मशहूर शो कार्टून Chhota Bheem की जो के पोगो पर टेलीकास्ट किया जाता है और पूरे इंडिया में धूम मचा दी है इस कार्टून सोने तो चलिए स्टार्ट करते हैं।

इस श्रंखला में छोटा भीम और उनके दोस्त ढोलकपुर के राजा इंद्र वर्मा और गोरखपुर राज्य को बुरी ताकतों से बचाने के लिए कार्य करते रहते हैं इसलिए हमें विवेक त्रिवेदी भीम मुख्य अभिनेता है इसके अलावा उनके मौसी की बेटी सूट की है इसके अलावा 4 वर्षीय बालक राजू जग्गू बंदर कालिया पहलवान डब्लू और बबलू तथा किचन की है।

images-48.jpg
Image source

छोटा भीम एक भारतीय कार्टून फिल्में या धारावाहिक है जो 2008 से होगा टेलीविजन चैनल पर प्रसारित हो रही है यह कार्टून फिल्म बच्चों को बेहद पसंद होता है।

भीम एक असाधारण शक्तिशाली बुद्धिमान लड़का है गांव के सारे बच्चे उसे पसंद है क्योंकि वह सभी समस्याएं समझाता है वह सारे गांव में सबकी मदद करता है और कैसा भी शक्तिशाली दुश्मन हो सबको मार गिराता है।

Chhota Bheem से प्रेरित होकर माइटी राजू भीम बनाएगा नेटफ्लिक्स Chhota Bheem से प्रेरित होकर लिटिल बिग बनाएगा नेटफ्लिक्स TV पर भारतीय बच्चों को कई सालों सेटलमेंट करने के बाद Chhota Bheem बॉब नेट फ्री कराने को तैयार है इंटरटेनमेंट इंटरटेनमेंट कंपनी नेटफ्लिक्स में माहिती लिटिल नाम का एक एडमिन बनाने की घोषणा की है जो भारत में बच्चों के लिए कंपनी की पहली मूल सीरीज होगी।

images-43.jpg
Image source

नेट पैक कैसे पॉक्स पर्सन ने एक इंटरव्यू में कहा इसके अध्यक्ष बच्चों के इन नजरिया का विस्तार करना है माहिती लिटिल फिल्म का निर्माण ग्रीन गोल्ड एनिमेशन की भागीदारी में किया जाएगा जो देश का प्रमुख अधिवेशन स्टूडियो है माय लिटिल भीमपुर बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई जाने वाली शायरी चाहिए जो Chhota Bheem पर आधारित है।

यह एनिमेशन सीरीज एक मजबूत बहादुर और बुद्धिमान Hero माइटी लिटिल फिल्म पर आधारित है जो अक्सर लड्डू की तलाश में रोमांचक यात्रा करता है ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संस्थापक राजीव चिलाका ने बताया हम नेटफ्लिक्स के साथ काम करने तथा मल्टी लिटिल बिग को बनाने को लेकर उत्साहित हैं यह देश के सबसे प्रसिद्ध बच्चों के चरित्र पर आधारित है जिसके दर्शक भारत समेत दुनिया के 100 देशों में हैं।

नेटफ्लिक्स के बच्चों की सामग्री के अंतरराष्ट्रीय निर्देशक हिंदी गीत मैंने कहा हमारा राष्ट्रीय में प्लेटफॉर्म लगातार भारतीय निर्माण और सृजनात्मक स्टोरी टेलिंग ने विदेश करता रहेगा जो हमारे ग्राहकों को पसंद आएगा।

Ever since its very first episode aired in 2008, Chhota Bheem has been one of India's most popular toon heroes from the world of animation. Especially after a number of Chhota Bheem full length features being successful at the box office, now the animator and creator of the character announces a live-action musical show that will be performed across five cities in th

दोस्तों कैसा लगा आज का यह आर्टिकल आशा करूंगा आपको अच्छा लगा होगा अगर अच्छा लगा हो तो प्लीज मुझे वोट दें फॉलो करें ताकि मैं रोज-रोज नहीं आती कल लेकर आपको दे सकूं यही मेरी आप सभी से गुजारिश है प्रार्थना है प्लीज मुझे वोट दें दोस्तों फिर मिलेंगे अगले नहीं आती कल तक के लिए धन्यवाद फिर मिलेंगे।

@raamiz follow me and vot thanks.

Showsha.com

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

You got a 1.51% upvote from @postpromoter courtesy of @raamiz!

Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!