हेलो दोस्तों एक बार फिर से आपके सामने हाजिर हुआ हूं आज हम बात करेंगे ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में आप और हम जानते हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग आजकल कितना बढ़ गया है अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हे तो सावधान हो जाइए जी हां दोस्तों उत्तर प्रदेश ऐसटीएफ अतिरिक्त पुलिस त्रिवेणी सिंह शुक्रवार को यह बताया है कि गिरोह ऑनलाइन शॉपिंग और बीमा कंपनियों के डाटा को हैक करते थे 100 धोखेबाज को गिरफ्तार किया है
पुलिस ने बताया कि उप्र एसटीएफ( साईबर शाखा) ने 100 धोखेबाजों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल और बीमा कंपनियों के यूजर डेटाबेस को हैक कर उनतक पहुंच बनाई. पुलिस ने बताया कि यह गिरोह पूरे एनसीआर में फैला हुआ था
हम जब भी ओनलइन करे तो पुरी तरहा हमे ईसकी जांच कर लेनी चाहीये ऐसे कई सारे लोग हे जो बिना किसी जांच के न जाने ओनलाइन शोपिंग पे ओर्डर कर देते हे मे आशा करता हूं की आप ऐसा नही करेंगे
तो दोस्तों आप और अपने परिवार को इसके बारे में बताइए जब भी ऑनलाइन शॉपिंग करें पूरी सावधानी से करें दोस्तों आपको यह जानकारी अगर अच्छी लगी हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरुर बताइए कि आपको यह कैसी लगी और अगर अच्छी लगी हो तो आप मुझे जरुर फोलोव करें
Nice information..@salove
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit