हेलो दोस्तो, आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड की आन बान और शान, याने कि आप समझ ही गए होंगे कि मैं किसकी बात कर रहा हूं, जी हां दोस्तों हम आज शाहरुख खान की बात कर रहे हैं, उनकी फिल्म आ रही है जीरो और इनके निर्देशक है आनंद एल राय. ये फिल्म 21 दीसंबर 2018 की रिलीझ़ होगी. और शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी है. इन तीनों ने पहले भी साथ मे काम कर लिया है फिल्म Jab Tak Hai Jaan में.जो सुपरहिट रही थी अब देखते यह जीरो कैसी रहती है
शाहरुख खान 'जीरो' फिल्म में एकदम अनोखे अवतार में नजर आएंगे. 'जीरो' में शाहरुख खान बौने बने हैं और इसकी शूटिंग काफी जोर-शोर से चल रही है.
शाहरुख खान के बॉना कैरेक्टर से लग रहा है कि सुपरहिट होने वाली है, और हाउसफुल भी रहेगी. बोना लोगों के लिए खुशखबरी है कि शाहरुख खान उनके लिए बोना रोल में आ रहे हैं पर उन लोगों के लिए बहुत मुसीबत होने वाली जो पहले से लंबे और चोड़े हैं. गभराई ये नही दोस्तो, मुसीबत ईसलीये की वह यह सोच रहे होंगे हम बोना कैसे बने. जो भी हो दोस्तों फिल्म के ट्रेलर को देखते हुए लगता है कि यह फिल्म सुपरहिट होने वाली है. अब देखना यह है कि यह फिल्म की कितनी कमाई होती है और सबको पीछे छोडती हे या नही
तो दोस्तो अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो मुझे फोलोव करे