जनधन खाते बने मुसीबत

in news •  7 years ago 

images-41.jpg
Image via

नमस्कार जनधन खाते बने खाताधारकों की मुसीबत इन पर लग रहे हैं जुर्माने पांचवी बार बैंक खाता से पैसा निकालने पर बैंक जनधन खाताधारकों की सहमति के बिना ही नौकरी खाते को रेगुलर अकाउंट में बदल रहे हैं रेगुलर अकाउंट बदलने वाले बैंक में HDFC और सिटी बैंक शामिल है।

नई दिल्ली गरीब गुरुवार को बैंक से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई जनधन योजना क्या गरीबों के लिए ही गले की फांस बनती जा रही है क्या बैंक जीरो बैलेंस जीरो चार्ज वाले जनधन खातों में पैसे रखने के लिए खाता धारको को मजबूर कर रहा है अगर एक रिपोर्ट की मानें तो इसका उत्तर है हां एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब इवैंट प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए खाते से महीने में मात्र चार बार ट्रांजैक्शन की अनुमति दे रहे हैं।

अगर एक से अधिक बार निकासी किया जाता है तो कई बैंक खाते हैं को या तो फ्रीज कर देते हैं या फिर वेट लॉस अकाउंट नियमित खाते में बदल देते हैं टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक पांचवी बार बैंक खाता से पैसा निकालने पर बैंक खाता धारकों की सहमति के बिना ही नौकरी खाते को रेगुलर अकाउंट में बदल रहे हैं रेगुलर अकाउंट बदलने वाले बैंक में HDFC और सिटी बैंक शामिल है।

images-55.jpg
Image via

नौकरी अनजाने बुनियादी बचत बैंक जमा खाता के लिए खाता धारको को किसी तरह का फीस नहीं देना होता है लेकिन नियमित बचत खाता पर कोई तहत की फीस देना होता है रिजर्व बैंक ने बुनियादी बचत बैंक जमा खाता बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट यानी बी एस डी डी ए के तहत ग्राहकों को समिति कर्ज यहां चार निकासी न्यूनतम सुनने से और किसी तरह का कोई फीस नहीं लगाने की सुविधा दी हुई है डी एस बी डी ए के तहत प्रधानमंत्री जनधन योजना भी आता है रिजर्व बैंक ने अगस्त 2012 में डीडीए योजना की शुरुआत की थी।

आईआईटी मुंबई के प्रोफ़ेसर आशीष दास की रिपोर्ट का हवाला देते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया है कि 1 महीने में 4 बार से अधिक निकासी करने पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI और एक्सिस बैंक अकाउंट फ्रीज हो कर देते हैं आईसीआईसीआई ने पिछले दिनों 5 वी व निकासी करने पर चार्ज लगाना शुरू किया था लेकिन विरोध के बाद इस फैसले को वापस ले लिया।

आशीष दास द्वारा तैयार इस रिपोर्ट के अनुसार नियमों में गड़बड़ी के कारण बैंक सामान्य बचत बैंक जमा खाता धारको पर अधिक शुल्क लगा रहा है रिपोर्ट में कहा गया कि इस योजना की शुरुआत वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने के लिए की गई थी इसलिए रिजर्व बैंक को इस पर रोक लगाना चाहिए आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी उपलब्धियों में जन धन योजना का प्रमुख से गिराने रहे हैं पिछले दिनों उन्होंने कटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत गरीबों को 31 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं।

MUMBAI: The Reserve Bank of India (RBI) has gone on a promotion overdrive for the ‘zero balance, zero charges’ account that banks provide. The RBI has been sending bulk SMSs about this account during IPL matches. However, crores of basic savings bank deposit account holders — including those 

तो दोस्तों यह थी इंफॉर्मेशन जनधन खाता के खाता धारकों के लिए आशा करूंगा आपको अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो प्लीज मुझे वोट दें फॉलो करें यही मेरी गुजारिश है तो दोस्तों फिर मिलेंगे एक नए आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद।

@stelaa follow me and vot thank you.

Source

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!