Taaj mahal ownership issue

in news •  7 years ago 

अब हो गया शुरू महाभारत ताजमहल के लिए ASI और सुन्नी वक्फ बोर्ड के बीच फिर से जंग शुरू दोस्तों जब से यह ताज महल पर कुछ

Souce of image

लोगों की नजर पड़ी है तब से यह विवाद बढ़ता ही जा रहा है और यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट तक बात जा चुकी है को सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर चुटकी लेते हुए कहा के इस तरह के मामले सुप्रीम कोर्ट में लाकर कोर्ट का वक्त जाया ना किया जाए तो दोस्तों इससे यह तो साफ जाहिर सी बात है कि सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले को ज्यादा गंभीरता से नहीं ले रही तो जो दो पक्ष आपस में लड़ रहे हैं वह क्यों इतना गंभीर हो रहे हैं और रही बात आज मिलते ताजमहल तो भारत का एक अजूबा है अब इसके ऊपर कब्जा करने के लिए एक दूसरे पर केस करना और बहुत सारी चीजें करना यह सब ठीक नहीं है ताजमहल को ताज ही रहने दो इसके ऊपर राजमहल ना बनाओ अगर ताज महल राज महल बन गया तब हमारे भारत के लिए यह बिल्कुल ही ठीक नहीं और इसके ऊपर भी बहुत सारी राजनीति हो रही है समझ में नहीं आता कोई तो ऐसी चीज छोड़ दो जिसके ऊपर आप राजनीति ना करो मगर यह हमारे भारत के बदकिस्मती है हर किसी को एक दूसरे की प्रॉपर्टी पर कब्जा करने का भूत सवार और यह भी सामने नजर आ रहा है कि यह विवाद इतनी आसानी से खत्म नहीं होगा सुप्रीम कोर्ट को चाहिए कि इस मसले को जल्द से जल्द हल करें ताकि आपस में जो माहौल बनता जा रहा है हमारे देश में यह सब खत्म हो और सारे लोगों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का आदर करना चाहिए

दरअसल सुन्नी वक्फ बोर्ड ने आदेश जारी कर ताज महल को अपनी प्रॉपर्टी के तौर पर रजिस्टर करने को कहा था. एएसआई ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी. इस पर कोर्ट ने बोर्ड के फैसले पर स्टे लगा दिया था.

Source aajtak.intoday.in

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!