weather report in summer in India

in news •  7 years ago  (edited)

अभी तो लगता है क्या गर्मी का मौसम शुरू ही हुआ है मगर आग बरसा रही गर्मी ने लोगों का जीना हराम कर दिया है जी हां दोस्तों खबर यह आ रही है कि गर्मी का स्तर इस बार कुछ इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी रिकॉर्ड की गई है और अगर बात की जाए तो राजस्थान गुजरात और MP में बहुत ही भीषण गर्मी हो रही है जयपुर में पिछले 7 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया वहां पर तापमान 45 डिग्री चल रहा है और बीकानेर में ।

image source
13 साल का रिकॉर्ड टूट चुका है वहां पर भी यही हाल है सबसे ज्यादा अगर कहीं गर्मी का असर है तो वह राजस्थान मैं है राजस्थान के कई इलाकों में बहुत ही दर्दनाक गर्मी हो रही है वहां पर कुछ जगहों पर 47 डिग्री तापमान जा चुका है और 45 डिग्री से कम कहीं तापमान नहीं ।

देखने मिला है और वह इलाका जाहिर सी बात है कि रेगिस्तान का इलाका है तो वहां पर गर्मी भी बहुत ज्यादा
पड़ेगी मगर ऐसी गर्मी से लोग इतने परेशान हैं कि लोग बाहर भी निकलना नहीं चाहते और जहां पर टूरिस्ट
विजिट करने आते हैं राजस्थान में वो टूरिस्ट भी परेशान है कि वह अपनी छुट्टियां तो मनाने आ गए मगर ऐसी।

image source

भीषण गर्मी में बाहर निकलने के लिए उन्हें भी 10 बार सोचना पड़ता है इन
गर्मियों को लेकर नींबू पानी की दुकानें बहुत अच्छी चमक रही है मगर उन
दुकानों पर आकर नींबू पानी का मजा लेने के लिए बहुत ही तपती गर्मी और तपती।

धूप का सामना करने के लिए कोई जल्दी बाहर नहीं निकलता यही यहां की समस्या हो चुकी है
मगर कमाल की बात यह है कि ऐसी खतरनाक गर्मी में भी हमारे बॉर्डर के नौजवान अपना
सब कुछ दाव पर लगाए हुए हमारी रक्षा के लिए वह लगे हुए हैं और चाहे कैसी भी गर्मी ।

image source
हो वह अपना फर्ज अदा कर रहे हैं और अपनी ड्यूटी सही से अदा कर रहे हैं वह अपना भारतीय होने का हक अदा कर रहे हैं मैं उन्हें सलाम करती हूं कि वाकई में हमारे भारत के जवान बहुत हिम्मत वाले हैं उनको कोई भी धूप अपने इस मिशन से रोक नहीं सकती मैं बहुत ही खुश।

हूं कि हमारे भारतीय जवान हमारे लिए इतना सब कुछ करते हैं मगर हम हमारे जवानों के लिए जैसा करना चाहिए ऐसा नहीं कर पाते इसका मुझे कभी-कभी दुख भी होता है आने वाले 2 महीने बहुत ही इम्तिहान वाले हैं यानी सख्त गर्मियों के साथ धूप पड़ेगी और हमें धूप से बचने।

रेतीले इलाके चूरू में मंगलवार दोपहर को पारा 46 डिग्री पार कर गया. महाराष्ट्र का हाल भी राजस्थान जैसा ही है. चंद्रपुर में पारा 47 डिग्री तक उछलने को तैयार है.।

के उपाय में लग जाना चाहिए और जहां तक हो सके हम धूप वाले इलाकों में जाने से बचें और बहुत ही ज्यादा जहां पर गर्मी हो वहां पर ना रुके ऐसे हमें उपाय करना जरूरी है हमारी सेहत की देखभाल हमें ही करनी है इसलिए आप सबको भी अपनी सेफ्टी के लिए अपने आपको तैयार कर लेना चाहिए ।

Source aajtak.intoday.in

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

The Tree of Life, or Etz haChayim (עץ החיים) has upvoted you with divine emanations of G-ds creation itself ex nihilo. We reveal Light by transforming our Desire to Receive for Ourselves to a Desire to Receive for Others. I am part of the Curators Guild (Sephiroth), through which Ein Sof (The Infinite) reveals Itself!

This user is on the @buildawhale blacklist for one or more of the following reasons:

  • Spam
  • Plagiarism
  • Scam or Fraud

share a proof

Loading...