जहाँ एक तरफ भारतीय टीम मैच जितने के चक्कर में है वही दो क्रिकेटर्स अपनी पत्नियों के साथ मालदीव मे छुट्टिया इंजॉय कर रहे है। जहिर खान की पत्नी सागरिका घाटगे ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए ये बाते बताई।
इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए फोटो पर सागरिका ने कैप्शन लिखा- ‘#islandlife🌴 #beachbumming सभी मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं।
फोटो में जहीर खान की पत्नी के साथ अजीत अगरकर पोज देते नजर आ रहे हैं।
वही सागरिका अजीत अगरकर की पत्नी फातिमा के साथ पोज देते हुए नज़र आई।