पाक हो रहा है कंगाल

in ok •  6 years ago 

*पाकिस्तान को कंगाल बना ही दिया , मोदी की विदेश यात्रा ला रही है रंग , कुटनीति आई काम* 

Ex

⛔ *नोट* ⛔ : इस पोस्ट के नीचे सबूत दिए है उसे एक बार अवश्य देखे की पाकिस्तान मीडिया क्या कहे रही है और विश्व क्या कहे रहा है 


*बिना युद्ध के पाकिस्तान* को समाप्त करने की मोदी की चालें बहुत गहरी है। उन्हें समझना सबके बस की बात नहीं है। वे जो बोलते हैं वह कर डालते हैं। मोदी जी की कूटनीति का कमाल देखिये, पाकिस्तान की क्या दुर्दशा हो रही है। देशभक्त प्रसन्न होजाएंगे और देशद्रोही खून के आँसू रोएंगे...........


⛔ *वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को कहा - *कर्ज चुकाओ वरना कराची बंदरगाह को नीलाम कर देंगे*

जिस व्यक्ति की कूटनीति से *चीन जैसा मजबूत देश और पाकिस्तान जैसा आतंकी देश विश्व मे बिलबिला रहा हो*, उस व्यक्ति का मजाक जब देश के नालायक नेता उड़ाते हैं तो सचमुच उनकी दो कौड़ी की बुद्धि पर तरस आता है।


🎯 पाकिस्तान के ऊपर *83 अरब डॉलर* का कर्ज है और उनके पास केवल *3 अरब डॉलर* है । 


🎯 वर्ल्ड बैंक ने कहा है पैसा चुकाये नही तो *कराची बंदरगाह नीलाम* करने के अलावा कोई चारा नहीं रहेगा।


🎯 पाकिस्तानी वित्तमंत्री इशाक डार का खाता वहाँ की अदालत ने सीज कर दिया है। वे लंदन के रुग्णालय में भर्ती हैं।


🎯 पूरे मंत्रिमंडल की बैठक लंदन में हो रही है। पूरा लाहौर अँधेरे में चला गया है, पाकिस्तान ने कहा है - 

"यह धुँआ भारत से आ रहा है"


🎯 पाक का अफगानिस्तान के साथ 4 अरब डॉलर का व्यापार था। *मोदी जी ने चाबहार खोल दिया* और अब पाक का यह व्यापार घटकर 1 अरब डॉलर पर आ गया है।


⛔ *पाकिस्तान में टमाटर 450 रुपये किलो है* पाकिस्तान का न्यूज़ चैनल देखो। वह दिन - रात सिर्फ मोदी जी को कोसते हैं और अपनी स्थिति पर रोते हैं। 


🎯 कोई वहां निवेश को तैयार नहीं है और न ही *वर्ल्ड बैंक कोई नया कर्जा दे रहा है*

# जबकि भारत में वर्ल्ड बैंक अपने अनेख अधिकारी भेज कर अधिक धन देने की संम्भावनाएं तलाश रहा है।


🎯 तो मित्रो भारत को मिटाने के लिये दिन-रात षड़यंत्र करने वाले पाकिस्तान का अन्त निकट है।


🔴 यह कमाल है *मोदी जी की विदेश यात्राओं का और कूटनीति का*। मोदी जी की दूरदर्शिता और चालों को समझ पाना पप्पुओं, मनमोहन, लालू, मुलायम, मायावती, ममता जैसों को समझ आना आसान नहीं है। मोदी जी के बारे में इन लोगों के अनुमान अक्सर गलत साबित होते हैं।


🔴 भारत पाकिस्तान पर आक्रमण नहीं करेगा, मोस्ट फेवरेट नेशन का दर्ज़ा भी बरकरार रखेगा। पर पाकिस्तान को इस स्थिति में ला देगा कि *सोमालिया से भी ज्यादा भुखमरी पाकिस्तान में होगी*। फिर भारत को बरबाद करने, आतंकवाद फैलाने के लायक कहाँ रह जाएगा। काश्मीर के आतंकियों को पैसा कैसे देगा ?


🔴 इसीलिये वह *मोदी को हराने के लिये सोनिया काँग्रेस, वामियों व पाकियों की सहायता* कर रहा है। और *ये देशद्रोही पाकिस्तान की सहायता* ले रहे हैं।


मोदी ने कहा था पकिस्तान को अलग थलग करेंगे, और अब असर दिखने भी लग गया है।


ये रहे सबूत उन अंधों के लिए जो *राहुल गांधी* को PM बनाने की सोच रहे है 


⛔ ये सबूत है *पंजाब केसरी* , *नवभारत टाइम्स* जैसे देश के बड़े अखबारों के और *पाकिस्तान मीडिया* जो कबुल कर रही है कि पाकिस्तान कंगाल बन चुका है 


🎯 *10 हफ्ते में कंगाल बन सकता है पाकिस्तान*

https://goo.gl/jWF8CM


🎯 *कंगाल बना पाकिस्तान कर्ज और भुखमरी*

https://goo.gl/nqFGE1 


🎯 *भारत ने हमे कंगाल बना दिया* पाकिस्तान मीडिया में हो रही है चर्चा*

 


🎯 *पाक हो रहा है कंगाल*

https://goo.gl/ntt45J


तुलसीभाई पटेल 

https://eksacchai.blogspot.com

Youtube : enoxo multimedia 


Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
https://www.facebook.com/groups/1701446516735911/