जॉब के साथ कमाएं Extra Money! दिन में 15 मिनट निकालकर करें ये काम, हर महीने होगी मोटी कमाई

in online •  2 years ago 

earning zone.jpg
How To Earn Money Online: आपके हर रोज कई तरह के मेल आते होंगे। आप इन्हें इग्नोर भी कर देते होंगे। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आप ई-मेल पढ़कर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

हाइलाइट्स
घर बैठे करें मोटी कमाई
स्मार्टफोन से हो जाएगा काम
हर महीने होगी एक्सट्रा कमाई

नई दिल्ली। How To Earn Money Online: आजकल नौकरी तो लगभग हर कोई करता है, पैसे भी लोग कमा ही लेते हैं लेकिन खर्चे इतने बढ़ चुके हैं कि महीने की सैलरी कम पड़ जाती है। सैलरी कम हो तो घर चलाना बेहद ही मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी इसी परेशानी से ग्रस्त हैं और आप अपनी सैलरी से अलग पैसे कमाना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक घर बैठे पैसे कमाने का एक आसान तरीका लाए हैं।

आपके हर रोज कई तरह के मेल आते होंगे। आप इन्हें इग्नोर भी कर देते होंगे। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आप ई-मेल पढ़कर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। जी हां, दुनियाभर में कई ऐसी वेबसाइट्स हैं जहां आपको सर्वे करने का पैसा दिया जाता है। आप घर बैठे या फिर कहीं से भी अपने फोन का इस्तेमाल कर हर महीने मोटा पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे...

  1. पैसा लाइव डॉट कॉम-

यह वेबसाइट आपको बिना पैसा निवेश किए हजारों रुपये कमाने का अवसर देती है। जैसे ही आप इसमें अकाउंट बनाएंगे आपको 99 रुपये मिल जाएंगे। वहीं, अगर आप अपने 20 दोस्तों का अकाउंट बनवाते हैं तो आपको 20 रुपये तुरंत मिल जाएंगे। हर मेल को पढ़ने के लिए 25 पैसे से 5 रुपये तक आपको मिलेंगे। बता दें कि वेबसाइट 15 दिन में एक बार चेक से पेमेंट देती है।

  1. मैट्रिक्स मेल डॉट कॉम-

यह वेबसाइट वर्ष 2002 से काम कर रही है। यहां पर भी आप ईमेल पढ़कर पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा आप ऑफर्स के जरिए, साइट पर विजट करके भी पैसा कमा सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए यह सब काम करके आप 25 डॉलर से 50 डॉलर तक कमा सकते हैं। एक घंटे में आप इस वेबसाइट के जरिए करीब-करीब 3,000 रुपये कमा सकते हैं।

  1. कैश फॉर ऑफर डॉट कॉम-

इस वेबसाइट पर अगर आप गोल्ड मेंबर बन जाते हैं तो आपको काफी फायदे होते हैं। इसके बेनिफिट्स के तहत आपको 72 घंटे से भी कम समय में आपको आपके द्वारा कमाया हुआ पैसा दे दिया जाता है। यहां से आप सर्वे में हिस्सा लेकर, दोस्तों के अकाउंट बनवाकर पैसा कमा सकते हैं। यहां पर साइन इन करते ही आपको 350 से 400 रुपये तक मिल सकते हैं।

आप यहां से ईमेल पढ़कर पैसा कमा सकते हैं। वहीं, इसके अलावा सर्वे, ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए भी आप पैसा कमा सकते हैं। यहां पर आपको अकाउंट बनाने होगा। यहां पर ईमेल पढ़ने पर 1 डॉलर यानी करीब 70 रुपये मिलेंगे। ध्यान रखने वाली बात यह है कि अगर आपने इस वेबसाइट पर 6 महीने तक विजिट नहीं किया तो आपका अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। यहां से आपको आपको पेमेंट पाने के लिए करीब 2,100 रुपये न्यूनतम कमाने होंगे।

डिस्क्लेमर: ऐसी किसी भी वेबसाइट पर जाने से पहले अच्छे से रिसर्च करना न भूलें। हम इन वेबसाइट का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं। ये केवल जानकारी मात्र है।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

This is a one-time notice about a free service on steem.
There are communities that help support the little guy 😊, you might like ours, we join forces with lots of other small accounts to help each other grow!
Finally a good curation trail that helps its users achieve rapid growth, its fun on a bun! check it out. https://plu.sh/altlan