(1) हैती
यह एक बहुत ही छोटा देश है जहां पर पहले फ्रांस का शासन हुआ करता था कई वर्षों तक शासन करने के बाद जब फ्रांस ने इस देश को छोड़ा तो इस देश को कंगाल कर चुका था और यह देश किसी प्रकार चल पा रहा है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह देश भी जल्द ही कंगाल हो जाएगा क्योंकि इस देश के पास किसी प्रकार के प्राकृतिक संसाधन नहीं है ।
(2) वेनेजुएला
) वेनेज़ुएला जो एक समय में दुनिया का सबसे संपन्न देशों में शुमार था इस देश की महिलाएं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाएं मानी जाती है जिन्होंने मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स के कई खिताब जीते हैं वह इस समय अपने सबसे बुरे समय से गुजर रहा है और इसका कारण है कच्चे तेल की गिरती कीमतें यहां की महंगाई दर आसमान को छू चुकी है और यहां के लोग खाने को तरस रहे हैं और इस समय वेनेज़ुएला लगभग कंगाल होने की अवस्था में आ चुका है ।
(3) दक्षिण सूडान
सूडान से अलग होने के बाद इस देश की समस्या और भी ज्यादा बिगड़ गई इस देश के इस देश के अंदर गृह युद्ध छिड़ गया है और यह देश इस समय बहुत ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और जल्द ही दक्षिण सूडान एक कंगाल देश घोषित किया जा सकता है ।
(4) पाकिस्तान
231859e7d825100723291cd99a755c1f.jpg
यह नाम सुनकर आपको थोड़ी भी हैरानी नहीं हुई होगी, आपको बता दें कि इस समय पाकिस्तान आर्थिक हालात पर बहुत कमजोर हो चुका है इस समय पाकिस्तान के पास इतने भी पैसे नहीं है कि वह विदेशों से आ रहे माल का पेमेंट कर सके और पाकिस्तान दूसरे देशों के पास जाकर पैसे मांग रहा है और यदि उन्हें जल्द ही कर्ज नहीं मिला तो पाकिस्तान भी कंगाल होने की कगार पर आ चुका है।
(5) यमन
यमन एक खाड़ी देश है और इस समय आंतरिक परेशानियों से काफी जूझ रहा है यमन की अर्थव्यवस्था इसके तेल के उत्पादन पर टिकी है जो इस समय आंतरिक परेशानियों के कारण सही से तेल का उत्पादन नहीं कर पा रहा है और इसकी वित्तीय हालत भी सही नहीं चल रही और आने वाले समय में यमन एक कंगाल देश घोषित हो सकता है ।