पतंजलि किंग बाल कृष्णा को बड़ी राहत

in patanjali •  6 years ago 

पतंजलि के मारपीट मंत्री बाल कृष्णा जी को आज बहुत ही बड़ी राहत मिली है धोखाधड़ी और गलत तरीके से पासपोर्ट बनाने के आरोप में बाल कृष्णा जी का पासपोर्ट जप्त कर लिया था और नैनीताल कोर्ट

Image Source
में 2011 से उनका पासपोर्ट जमा है और इसके ऊपर कारवाई भी जा रही थी और इस अरसे को 7 साल पूरे हो चुके हैं और आखिरकार पतंजलि के महामंत्री बालकृष्ण जी अपनी इस जंग को जीतते हुए नजर

आ रहे हैं और बड़ी राहत के साथ उनके पक्ष में फैसला आया है और अब कोर्ट ने कहा है कि उनको अपना पासपोर्ट वापस दे दिया जाए और उनके ऊपर जो कुछ भी आरोप लगे थे वह सिद्ध साबित नहीं

Image Source
हो सके जिसकी वजह से अब बाल कृष्णा जी को इंडिया के बाहर जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी सबसे बड़ी दिक्कत यही मामले में उनके ऊपर उनको फंसाया गया था पर आज उन्हें बड़ी राहत मिली है

इससे उनके विरोधियों को भी जवाब मिला होगा कि आप किसी भी इंसान को साजिश के तहत नुकसान तो पहुंचा सकते हैं मगर आप उसे हरा नहीं सकते यही साबित किया है बाल कृष्णा जी ने बाल कृष्णा जी

Image Source
को बधाई देते हैं कि वह अपनी जिंदगी मैं इस बुरे वक्त को आज उन्होंने मात दे दी बुरा वक्त इसलिए कैसे बड़े लोगों को भी कोर्ट के धक्के खाने पड़ते हैं और फिर जब ऐसे लोग जो बेकुसूर हैं वह जब

अपनी जंग जीत जाते हैं कोर्ट से तो बहुत खुशी होती है तो हम भी उनको बधाई देते हैं कि उनकी जिंदगी में जो कुछ भी हुआ उसे भूल अब आगे जो करना है उसे आप आजादी के साथ करें और जो कुछ बेहतर

Image Source
वह कर सकते हैं वह करें अपनी लाइफ को भी बेहतर करें समाज को भी बेहतर करें और जो पतंजलि काम कर रही है यह तो सारे भारतीय जानते हैं इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है तो हम बहुत ही बहुत शुभकामना देते हैं और कुछ ना जी को ऑल द बेस्ट

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Hi - a helpful hint : you are sending @postpromoter more than their maximum bid. They have refunded you the 103.544 because it is too much - send them 100 exactly, not more, for a good upvote.
I'm not affiliated, I just use them also and know their rules.
-exp

ok thanks for advice

You got a 2.98% upvote from @postpromoter courtesy of @lolpower!

Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!