पीना तो पेट्रोल-डीजल है ??

in peena •  7 years ago 

1दालें 125 से 60 पर आ गई,
दाल तड़का खाओ,
*क्या पेट्रोल-डीजल को रो रहे .

2शक्कर 45 से 31 हो गई, मिठाई खाओ
क्या पेट्रोल-डीजल को रो रहे हो..

34 साल पहले 1000 Km के हवाई सफर का किराया ~5000/- था, आज 4 साल बाद लगभग 3400 है। लेकिन पीना तो पेट्रोल-डीजलहै

प्याज 45 से 8 हो गया,
ओनियन उत्तपम खाओ,
क्या पेट्रोल-डीजल को रो रहे हो..😢😭😢

4 साल पहले जो LED बल्ब 400/- का मिलता था, आज वो 60/- का मिल रहा है, लेकिन पीना तो पेट्रोल है😢😭😢

4 साल पहले लाल चौक पे भारत माता जी जय बोलना गुनाह था आज उसी लाल चौक पे राम दरबार लगता है, लेकिन पीना तो पेट्रोल है😢😭😢

जब टमाटर 100रुपये किलो थे,
तब चिल्ला रहे थे टमाटर महंगे हैं।
अब 15 रुपये किलो है।
अब खरीद लो और बाकि 85रु बचे उसका पेट्रोल भरवा लो
😄😜😜😝😝🤩🤩😛😛😝

4 साल पहले रेलवे स्टेशन पर सीढ़ी पर चल कर जाना पड़ता था, आज एक्सीलेटर पर चढ़ कर जाते है, लेकिन पीना तो पेट्रोल है😢😭😢
4 साल पहले 9 सबसिडाइज़्ड LPG सिलिंडर मिलते थे, आज 12 मिलते हैं, लेकिन पीना तो पेट्रोल है😢😭😢

एक व्यक्ति 350 सांसदों को लेकर , आपके सामने आँसू बहाकर समर्थन माँग रहा और किस बात के लिये ., कालाधन खत्म करने के लिये ??
विश्व की तमाम राजधानी मे जाकर भारतवंशियों से सहायता माँग रहा ,16 से 20 घँटे काम कर रहा , होली , दीपावली , ईद , सैनिकों के बीच मना रहा हो❗
3 सालो से , हर रविवार आपकी छोटी - छोटी बातो पर बात कर रहा हैं .., " जिसकी माँ 8'×10' के कमरे मे और भाई किराना की दुकान चलाता हो ., क्या चाहते हैं आप ?? किस पैगम्बर की तलाश है ???
एक बात जान लीजिये .., यदि मोदी आंतकवाद , काला धन , भ्रष्टाचार नही खत्म कर पाये ., तो कोई माई का लाल कर भी नही पायेगा .., वहीँ जंतर - मन्तर पर कैंडल लेके चक्कर काटोगे❗
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे जीवन वाले व्यक्ति ने ., जिस अंदाज़ में सार्वजनिक मंच से कहा है ..,*
कि " ये लोग मुझे ज़िंदा नहीं छोड़ेंगे ..."
इससे यह स्पष्ट हो गया है कि .., स्थिति बहुत भयंकर और असहनीय रूप ले चुकी है ...❗
एक अकेला व्यक्ति 125 करोड़ हिंदुस्तानियों के हिस्से का ज़हर .., " नीलकण्ठ " महादेव बनकर पी रहा है ...❗
एक अकेला व्यक्ति देश के अंदर मौजूद सारे राक्षसों के साथ-साथ अनगिनत विदेशी दुश्मनों ( पाकिस्तान सरकार , पाकिस्तान की सेना , आई एस आई , दाऊद इब्राहिम , हाफिज सईद , चीन ... ) के निशाने पर है ... ...
क्योंकि देश के इतिहास में पहली बार .., किसी अकेले आदमी ने इतने सारे दुश्मनों की एक साथ नींद हराम कर दी है ...❗
ये अच्छाई और बुराई का महासंग्राम है , हम को तैयार रहना है और अपने प्रधान मंत्री का साथ देना है ., क्योंकि अगर इन सभी राक्षसों ने प्रधान मंत्री को अगर अपने चक्रव्यूह में फंसा लिया तो .., फिर सदियों तक कोई दूसरा ऐसा नेता पैदा नहीं होगा ...❗
मैं हमारे प्रधानमंत्रीजी के साथ हूँ , क्या आप हो ??
अगर हाँ तो MSG आगे बढाओ ... ‼
☺☺🙏🙏

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

@amit1821, I gave you an upvote on your post! Please give me a follow and I will give you a follow in return and possible future votes!

Thank you in advance!

Theek hi