डर लगता है उन लोगों से जिनके दिल में भी दिमाग होता हैsteemCreated with Sketch.

in photo •  6 years ago 

595902ee2d50d49f1fb25c5b730cb835.jpgएक जिंदा इंसान ही यह बात बिना डरे बोल सकता है की,

मेरी जिंदगी में, कितने ही दुःख,

कितने ही स्ट्रगल आये,

मैं उन सब परेशानियों का सामना करने के लिए तैयार हूँ,

क्यूंकि जीवन एक परिश्रम है।

जिंदगी में इतनी तेजी से आगे दौड़ो की,

बुराई के धागे आपके पैरों में ही आकर टूट जाएँ।

आदमी विकलांग शरीर से नहीं होता है,

मन से होता है, अगर मन से विकलांग हो गया तो,

हमेशा के लिए विकलांग हो गया।

जब तुम ऊपर उड़ते हो, लोग तुम पर पत्थर फेकेंगे,

नीचे मत देखो बस उपर उड़ते जाओ ताकि,

वे पत्थर तुम तक नहीं पहुंचे।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!