मन करता है ।
मन करता है सूरज बनकर, आसमान में दौड़ लगाऊँ।
मन करता है चंदा बनकर, सब तारों पर अकड़ दिखाऊँ ।
मन करता है बाबा बनकर, घर में सब पर धौंस जमाऊँ ।
मन करता है पापा बनकर, मैं भी अपनी मूंछ बढ़ाऊँ ।
मन करता है तितली बनकर, दूर दूर उड़ता जाऊँ ।
मन करता है कोयल बनकर, मीठे मीठे बोल सुनाऊँ