चाणक्य के 15 अमर वाक्य | शेयर करें | सीखें और सीखlयें

in rajniti •  6 years ago 

चाणक्य के 15 अमर वाक्य | शेयर करें | सीखें और सीखlयें

  1. दुनिया की सबसे बड़ी ताकत पुरुष का विवेक और महिला की सुन्दरता है।
  2. हर मित्रता के पीछे कोई स्वार्थ जरूर होता है, यह कड़वा सच है।
  3. अपने बच्चों को पहले पांच साल तक खूब प्यार करो। छः साल से पंद्रह साल तक कठोर अनुशासन और संस्कार
    दो। सोलह साल से उनके साथ मित्रवत व्यवहार करो।आपकी संतति ही आपकी सबसे अच्छी मित्र है।"
  4. दूसरों की गलतियों से सीखो अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ेगी।
  5. किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार नहीं होना
    चाहिए। सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं।
  6. अगर कोई सर्प जहरीला नहीं है तब भी उसे जहरीला दिखना चाहिए वैसे दंश भले ही न
    हो पर दंश दे सकने की क्षमता का दूसरों को अहसास करवाते रहना चाहिए।
  7. कोई भी काम शुरू करने के पहले तीन सवाल अपने आपसे पूछो...
    मैं ऐसा क्यों करने जा रहा हूँ ?
    इसका क्या परिणाम होगा ?
    क्या मैं सफल रहूँगा?
  8. भय को नजदीक न आने दो अगर यह नजदीक आये, इस पर हमला कर दो यानी भय से भागो मत इसका सामना करो।
  9. काम का निष्पादन करो, परिणाम से मत डरो।
  10. सुगंध का प्रसार हवा के रुख का मोहताज़ होता है, पर अच्छाई सभी दिशाओं में फैलती है।"
  11. ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है.
    अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ।
  12. व्यक्ति अपने आचरण से महान होता है जन्म से नहीं।
  13. ऐसे व्यक्ति जो आपके स्तर से ऊपर या नीचे के हैं, उन्हें दोस्त न बनाओ,
    वह तुम्हारे कष्ट का कारण बनेगे। समान स्तर के मित्र ही सुखदायक होते हैं।
  14. अज्ञानी के लिए किताबें और अंधे के लिए दर्पण एक समान उपयोगी है।
  15. शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है।शिक्षित व्यक्ति सदैव सम्मान पाता है।
    शिक्षा की शक्ति के आगे युवा शक्ति और सौंदर्य
    दोनों ही कमजोर है. राजा भोज ने कवि कालीदास से दस सर्वश्रेष्ट सवाल किए-
    1- दुनिया में भगवान की सर्वश्रेष्ठ रचना क्या है?
    उत्तर- ''मां''
    2- सर्वश्रेष्ठ फूल कौन सा है?
    उत्तर- "कपास का फूल"
    3- सर्वश्र॓ष्ठ सुगंध कौन सी है?
    उत्तर- वर्षा से भीगी मिट्टी की सुगंध ।
    4-सर्वश्र॓ष्ठ मिठास कौन सी?
  • "वाणी की"
    5- सर्वश्रेष्ठ दूध-
    "मां का"
    6- सबसे काला क्या है?
    "कलंक"
    7- सबसे भारी क्या है?
    "पाप"
    8- सबसे सस्ता क्या है?
    "सलाह"
    9- सबसे महंगा क्या है?
    "सहयोग"
    10-सबसे कडवा क्या है?
    ऊत्तर- "सत्य".
    वो डांट कर अपने बच्चो को अकेले मे रोती है?
    वो माँ है और माँ एसी ही
    होती है ।
    जितना बडा प्लाट होता है, उतना बडा बंगला नही होता. जितना बडा बंगला होता है, उतना बडा दरवाजा नही होता. जितना बडा दरवाजा होता है, उतना बडा ताला नही होता.
    जितना बडा ताला होता है, उतनी बडी चाबी नही होती. परन्तु चाबी पर पुरे बंगले का आधार होता है।
    इसी तरह मानव के जीवन मे बंधन और मुक्ति का आधार मन की चाबी पर ही निर्भर होता है।
    है मानव! तू सबकुछ कर पर किसी को परेशान मत कर, जो बात समझ न आऐ उस बात मे मत पड़!
    पैसे के अभाव मे जगत 1% दूखी है, समझ के अभाव मे जगत 99% दूखी है.

आज का श्रेष्ठ विचार:-
यदि आप धर्म करोगे तो भगवान से आपको माँगना पड़ेगा, लेकिन यदि आप कर्म करोगे तो भगवान को देना पड़ेगा..!
👏👏👏👏👏👏

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

बहुत ही ज्ञानदायक पोस्ट है. ऐसे ही अच्छे-अच्छे पोस्ट साझा करते रहे.

Thanks!

Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
https://plus.google.com/108768789583592379715/posts/YDvVhtdwSZ1

Congratulations @vyankat! You have completed the following achievement on Steemit and have been rewarded with new badge(s) :

You published 4 posts in one day

Click on the badge to view your Board of Honor.
If you no longer want to receive notifications, reply to this comment with the word STOP

You can upvote this notification to help all Steemit users. Learn why here!

Thanks!