Xiome 10 जनवरी को Beijing में smart phone लॉन्च का आयोजन करने जा रहा है। इस लांच इवेन्ट में xaiome के तरफ से 2 ऐसे smartphone की घोषणा हो सकती है जिसके आने के बाद smartphone इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा और बढ़ जाने की संभावना है। जिस से आम लोगों को काफी फायदा होगा
क्या खाश है इस फ़ोन में?
ऐसा rumoure है कि आने वाले नई redmi phone में कुछ major update आएगा। जैसे की, इसमें 48 megapixle का कैमरा होगा जो की अपने आप में एक धमाल मचाने वाली बात है। कुछ rumoure की माने तो ये phone 3 कैमरा settup के साथ मॉर्केट में आएगी। इस हिसाब से देखा जाये तो ये phone फोटोग्राफी फोकस फ़ोन होगा जो कैमरा के दीवानों को काफी पसंद आ सकती है। phone के डिजाईन और कलर वेराइटी में भी काफी अच्छा बदलाव किया गया है जो इस फ़ोन को और दमदार और आकर्षक बनाता है।
प्रोसेसर होगा कमाल का...?
xiome ने ये कबूल किया है कि आने वाले दोनों ही phone में नई प्रोसेसर snapdragon 675 के साथ आएगी जो की 11 nanometer पे काम करती है जो अपने आप में एक काफी बड़ी बात है। इस तरह से ये पहला ऐसा phone होगा जो इस प्रोसेसर के साथ market में आएगा।
android version क्या होगा?
अगर बात करें हम इसके android version की, तो मैं आपको बता दूं कि इस चीज में भी xiome ने कहीं से कोई कमी नहीं की है। ऐसा rumoure है कि इस phone में android version 9 pie को जोड़ा गया है जो android की सबसे latest version है।
तो बस आज के लिए इतना ही।
धन्यवाद आप सब को
🙏