सम्भल के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी के बने मकान के बाहर नाले पर लगे जाल को चोर चुरा ले गए। मकान स्वामी ने कोतवाली पुलिस को दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दी तहरीर में चोरी कर रहे दोनों व्यक्तियों की वीडियो फुटेज का भी जिक्र किया है।
शहर के मोहल्ला हल्लू सराय निवासी कुलदीप कुमार गुप्ता का चौधरी चरण सिंह पार्क के सामने मकान है। जिसमें व अपने परिवार के साथ रहते है। घर के बाहर बने पालिका के नाले पर लोहे का जाल बनवा रखा है। जिसे सोमवार की रात को दो अज्ञात चोरों ने दो हिस्सों में लगे जाल का एक हिस्सा चुरा लिया। रात को बाहर बजे बजे मकान स्वामी की आंख खुली और नीचे झांक कर देख तो घर के बाहर लगा लोहे का आधा जाल गायब था। जिसकी जानकारी रात को ही मकान स्वामी ने 112 पर तैनात पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस को घटना के बारे में बताया कि पड़ोस में लगे मकान में सीसीटीवी कैमरे चोरी सारी घटना रिर्काड होने की भी जानकारी दी। पुलिस सीसीटीवी के वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों को तलाश कर रही है। मकान स्वामी दो अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाली पुलिस ने चोरी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।