(दिल जलके दी है हमने जमाए को रौशनी
जुगनू पकड़ के हमने उजाले नहीं किये )
मिलोगे जब जुगनू पकड़ने वाले समझ आएगा
दिल की बातें करने वालो की दुनिया ही कुछ और है |
आओ एक मिनट बैठो तो सही
थोड़ी से चाय तो पियो साथ में
आंखों से बातें करेंगे
काली ज़ुबानों को आसुओं से धोने की कला भी हम सीखा देंगे |
दिल की बातें करने वालो की दुनिया ही कुछ और है |
चलो सैर कराये तुम्हे अपने दिल के महल की
चाँद की चांदनी के नीचे शरबत तो पियो साथ में
ठंडी हवा सी बातें करेंगे
काली ज़ुबानों को एहसासो से धोने की कला भी हम सीखा देंगे |
दिल की बातें करने वालो की दुनिया ही कुछ और है |
दर लगे तो बता न
यमराज को न लेंगे साथ में
मुक़द्दर अपने हाथ से लिखेंगे
काली ज़ुबानों को हसने की कला भी हम सीखा देंगे |
दिल की बातें करने वालो की दुनिया ही कुछ और है |