(जीतने का यह हुनर भी.....आज़माना चाहिए,
जब भाइयों से जंग हो..... तो हार जाना चाहिए )
जीने की समझ इतनी तो आ जानी चाहिए ,
अगर हिस्से में रात आये ... तो यार , चाँद को रात में मिल लेना चाहिए |
बातें उतनी करो... के मज़ा तो मिलना ही चाहिए,
जोक अगर पुराना हो तो...
तो यार , पहले सुनने वालो को बता देना चाहिए |
गरीबों के सेवा अगर करो... दिल खुलना ही चाहिए |
गन्दी आदत अगर पुरानी हो तो ,
तो यार, गरीब के साथ एक फोटो तो ज़रूर खिचवाने चाहिए |
इज़्ज़त घरवालो की अगर करो ...प्यार बढ़ना ही चाहिए |
मुश्किलात में अगर रिश्तें हो तो ,
तो यार , वकीलों की दोस्ती, भाई-बहन को कर देनी चाहिए|