शेन वॉटसन ने किया बड़ा खुलासा, बोले विराट कोहली से भी बेहतर है टीम इंडिया का यह बल्लेबाज

in sports •  6 years ago 

61_f91a34c6ad8c5b3939e3d013a1b38f94d8e6fe1a_original.jpgभारतीय टीम के कप्तान दुनियां के सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों में से एक है। उनको विश्व का सबसे अच्छे खिलाडियों मे शामिल किया जाता है। लेकिन हाल ही में आॅस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर खिलाडी शेन वॉटसन के अनुसार टीम इंडिया में कोहली से अच्छा खिलाडी है। वॉटसन ने उस खिलाडी की तारीफ करते हुए कहा है कि वह खिलाडी टीम इंडिया में वॉटसन से अच्छा​ खिलाडी है।

गौरतलब है कि भारत के कप्तान ने कई रिकॉर्डस बनाए है और तोडे भी है। कोहली की तारीफ विश्व के दिग्गज खिलाडी करते है। लेकिन वॉटसन ने टीम इंडिया में एक खिलाडी को कोहली से बेहतर बता दिया है। जी हां हम बात कर रहे है लोकेश राहुल की। वॉटसन ने राहुल को कोहली से अच्छा खिलाडी बताया है।

वॉटसन का मानना है कि लोकेश राहुल के खेलने की तकनीक काफी शानदार है। वे किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियॉ उडा सकते है। हालांकि इस समय राहुल का बल्ला नहीं चल रहा है। इस समय राहुल भारतीय टीम के सदस्य है।

लोकेश राहुल इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। वहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे है। हालांकि राहुल का बल्ला टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से फेल रहा है।

इसके साथ ही राहुल ने इससे पहले वनडे सीरीज और टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन वे अपनी इस फॉर्म को टेस्ट सीरीज में बरकरार नहीं रख पाए है। बता दें कि राहुल एक आक्रमक बल्लेबाज है। उनकी आक्रमक बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने कई मैच भारत को जीताए भी है। इसलिए वॉटसन ने माना है कि यह खिलाडी कोहली से अच्छा खिलाडी है।shikhar-dhawan-kl-rahul-9.jpgshikhar-dhawan-kl-rahul-10.jpg

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
http://www.samacharnama.com/shane-watsons-greatest-expose-says-virat-kohli-is-better-than-team-indias-batsman/