इंग्लैंड में विराट की पहली शतक

in sports •  7 years ago 

https://s3.us-east-2.amazonaws.com/partiko.io/img/rohu03-xguogmjf-1533268989774.png

बिर्मिंगहम में इंग्लैंड के खिलाफ पहली टेस्ट में सेंचुरी जर कर अपनी टीम को डूबने से बचाया कप्तान विराट कोहली ने। आदिल राशिद के बॉल पे स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों कैच देने से पहले विराट कोहली ने जर दिए 149 रन।

विराट को छोड़ कर किसी भी भारतीय बैट्समैन ने कुछ खास रन नही जोड़ पाए। इंग्लैंड की पहली पारी की 287 रन का पीछा करते हुए भारत 274 रन ही स्कोरबोर्ड पर दर्ज कर पाए। वो भी सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली के 149 रन की बदौलत। भारतीय पारी की आधा से ज़्यादा रन अकेले उनके कप्तान ने जोड़े।

कुलमिला के 22 टेस्ट सेंचुरी कर चुके कप्तान कोहली ने। हालांकि इंग्लैंड में ये विराट की पहली सेंचुरी थी। 22 सेंचुरी में 15 सेंचुरी विराट ने कप्तान के रूप में जोड़े। इस दौर में कोहली के आगे ह पूर्ब साउथ अफ्रीकन कप्तान ग्रेम स्मिथ (25) और पूर्ब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (19)।

इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट और ओने डे मिला के विराट कोहली ने अब तक 57 शतक दर्ज कर चुके है।

Posted using Partiko Android

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

As a follower of @followforupvotes this post has been randomly selected and upvoted! Enjoy your upvote and have a great day!