प्रदीप नरवाल एक भारत देश के कबड्डी खिलाड़ी के बारे में कुछ बाते

in sportstalk •  5 years ago 

आप सभी को में एक बहुत ही दिग्गज कबड्डी खिलाड़ी के बारे में बताना चाहता हु, आप सभी लोगो को पता होगा की प्रदीप नरवाल भारतीय कबड्डी खिलाड़ी हे. जो बहुत ही अच्छी तरह से प्रो कबड्डी लीग में बहुत ही अच्छी तरह से अपनी एक पहचान बनायीं हे. यह डबकी के राजा यह डबकी लगाने के लिए यह बादशाह कहलाते हे।  


प्रदीप नरवाल का जन्म १६ फरवरी १९९७ को हरियाणा के सोनीपत जिला में  रिंधाना गांव में हुआ था. इनका व्यवसाय भारतीय कबड्डी खिलाड़ी हे. इनकी राष्ट्रीयता भारतीय और नागरिकता भी भारतीय हे. इनकी ऊंचाई ५ फिट १० इंच १७८ सेमि हे. उनका वजन ८० किलो हे।  

image source

प्रदीप नरवाल एक भारतीय कबड्डी खिलाड़ी हे. जो वर्तमान में वीवो प्रो कबड्डी लीग में बहुत ही अच्छी तरह से इनका प्रदर्शन रहा हे. यह भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी टीम भी इनका बहुत ही बड़ा हिस्सा हे. जो प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स की तरफ से खेलते हे. और यह इस टीम की कप्तानी भी करते हे. प्रदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हे. यह वर्तमान स्थिति में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट लेने वाले यह पहले प्रो कबड्डी लीग के खिलाड़ी हे।  


प्रदीप नरवाल ने साल २०१६ में कबड्डी विश्व कप में विश्व विजेता बने, साल २०१७ में ऐशियाई कबड्डी चैम्पियन शिप में अपनी टीम को गोरगन में विजेता बनाई उसके बाद साल २०१८ में ऐशियाई खेल में जकार्ता में अपनी टीम को विजेता बनाई उसके, साल २०१८ में दुबई कबड्डी मास्टर्स लीग में अपनी टीम को विश्व विजेता बनाई थी. और इन्हे बेस्ट रेडर के रूप में माना जाता हे। 

image source

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!