मेरे दोस्तों आज हम इरफ़ान पठान के बारे में आपको बताने वाला हु। इरफ़ान पठान गुजरात के हे। इरफान पठान एक उलराउंडर खिलाडी हे। दोस्तों जब इरफान पठान गेंद बजी करने आये थे। तब लोगो को यह मालूम नहीं था के पठान बेटिंग भी करते हो गे। मगर दोस्तों जब पठान बेटिंग करने उतरे तो लोग उनका बेटिंग देखते रहे। इरफ़ान पठान २००७ में जब ट्वेंटी विष्य कप हुवा तो इरफ़ान पठान ने बोहत ही बेस्ट बॉलिंग की और अपने बेटिंग से हर किसा का दिल जित लिया था। इरफ़ान पठान ने अपने करियर की सरुआत १९ साल की उम्र से की थी उनकी बॉलिंग तेज और स्विंग और सिम गेंदबाज के रूप में उनको इंडिया टीम में उनको जगह मिली थी। दोस्तों वासिम अकरम ने अपनी बॉलिंग की तुलना इरफ़ान पठान की बॉलिंग से की थी। २००६ में इरफ़ान ने वो काम कर दिखाया था जो दूसरे गेंद बज अभी तक नहीं कर पाये थे। इरफ़ान ने २००६ में अपनी पहली टेस्ट मैच में हैट्रिक ली थी जो पाकिस्तान के खिलाफ उनकी पेहली हैट्रिक थी।
image source