About iPhone

in steemit •  6 years ago 

iPhone history -
IPhone 10.png
आज के आधुनिक समय में मोबाइल फोन और इंटरनेट का हर कोई दीवाना है। एप्पल कंपनी दुनिया की सबसे Famous कंपनियों में से एक है, शुरुआती दौर इस कंपनी ने बहुत आर्थिक मंदी झेली, लेकिन इसके बाद ऐसी लोकप्रियता हासिल की यह दुनिया की यह Company टाप Company में शुमार हो गई। हर आदमी की इच्छा होती है। की वो एक अच्छा सा मोबाइल ख़रीदे लेकिन हर व्यक्ति की अलग अलग पसंद होती है। स्टीव जॉब्स ने जब पहली बार 2007 में iPhone को लोगों के सामने लाया था। उस समय 9 बजकर 41 मिनट हो रहे थे। इसलिए जब भी आप किसी भी iPhone का विज्ञापन देखते हैं । तो उन सभी विज्ञापन में आपको 9:00 बज कर 41 मिनट का समय मिलेगा।
क्या आपको पता है। कि एप्पल कंपनी की शुरुआत iPhone से नही बल्कि iPhone की शुरुआत टैबलेट PC से हुई थी।
IPhone 6.png
इस कंपनी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। की जापान में एक व्यक्ति ने iPhone खरीदने के लिए 6 महीने तक लाइन में लगा था।
सन 2014 की पहली तिमाही में Apple Company ने पैसे कमाने के मामले में सबसे उपर थी। और 2014 में एप्पल ने Amazon, Google, Facebook अगर तीनो company की कमाई को मिलाया जाए तो उससे भी ज्यादा पैसे Apple Company ने कमाए थे।
IPhone .png
अब आपको तो पता चल ही गया होगा। कि Apple Company world की सबसे famous कंपनी क्यों है। और इसकी लोकप्रियता इतनी कैसे बड़ी, और Apple Company ने कैसे iPhone की शुरुआत की।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!