नई दिल्ली: गूगल पर सारी जानकारियां तो मिलती हैं लेकिन अब दिल्ली के टॉयलेट की लोकेशन भी आपको गूगल पर दिखेगी. गूगल मैप की मदद से अब दिल्ली में रहने वाले या टूर पर आने वाले लोग 331 पब्लिक टॉयलेट को ढूंढ सकते हैं.
यूजर्स को केवल गूगल मैप में पब्लिक टॉयलेट या टॉयलेट लिखकर सर्च करना होगा. इसके बाद गूगल मैप यूजर्स को उनके आसपास मौजूद सारे टॉयलेट का पता बता देगा. दिल्ली एनसीआर के लगभग पांच हजार से ज्यादा टॉयलेट की लोकेशन आपको गूगल पर दिखेगी. टॉयलेट के लोकेशन की जानकारी के लिए स्मार्ट फोन होना जरुरी है.
Read More:- http://www.shudknow.com/page.aspx?a=क्या-बात-है,-अब-गूगल-बतायेगा-Toilet-का-पता!