सहारनपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. चाय की दुकान पर चोरी के आरोप में लोगों ने एक युवक को नग्न कर बुरी तरह पीट दिया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दुकानदार का आरोप है कि युवक चाय की दुकान में रखे गल्ले से पैसे निकाल रहा था. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक युवक को नग्न अवस्था में पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग युवक को बिना कपड़ों के पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक पुलिस वाला भी पीछे खड़ा दिखाई दे रहा है. वीडियो पर संज्ञान लेते हुए सहारनपुर के एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
मामला गंगोह थाना क्षेत्र के शिव चौक का है. रिपोर्ट के मुताबिक यहां एक चाय कि दुकान पर लोग चाय पी रहे थे. तभी एक युवक दुकान पर आया और कुछ करने लगा. यह देख दुकान मालिक ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद लोग युवक को चोरी के आरोप में पीटने लगे. देखते ही देखते लोगों ने उसे निर्वस्त्र कर दिया और जमकर पीटा. इस दौरान वहां मौजूद लोगों में से किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया.
दुकानदार का आरोप, गल्ले से कर रहा था चोरी
दुकानदार का आरोप है कि वह गल्ले पर हाथ साफ कर रहा था. आरोप है कि युवक नशेड़ी है. वह इसी लत की वजह से आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. फिलहाल, लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है.