टेक डेस्क। फोन में कई तरह की एप्स होने से फोन की मेमोरी तो भरती ही है साथ ही इन बेकार की एप्स से फोन की बैटरी भी जल्दी ही डिसचार्ज हो जाती है। इतना ही नहीं हम हर महीने पैसे खर्च करके जो इंटरनेट का रिचार्ज करवाते है वो भी समय से पहले ही खत्म हो जाता है। आज आपको फोन की ऐसी सेटिंग के बारे में बता रहे जिसके बाद आपके फोन की बैटरी भी अधिक चलेगी और डाटा भी सेव होगा।
इसके लिए अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं वहां पर गूगल ऑप्शन होगा। इस पर क्लिक करने के बाद कई सारे ऑप्शन होंगे जिनमें प्ले गेम और इंस्टॉल एप भी होगा। इनमें PLAY GAMES ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद जो सेटिंग आएगी वहां Sign in to games Automatically और Use this account to sign in को ऑफ कर दें। प्ले गेम के कुछ नीचे Request Notification वाले ऑप्शन को भी ऑफ कर दें।
Congratulations @rktechind! You received a personal award!
You can view your badges on your Steem Board and compare to others on the Steem Ranking
Vote for @Steemitboard as a witness to get one more award and increased upvotes!
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit