बसरेहर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई बसरेहर का निर्वाचन संपन्न हुआ

in steemitnewsetawah •  3 years ago 

IMG-20220503-WA0041.jpg

इटावा। बसरेहर बीआरसी के सभागार में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई बसरेहर का निर्वाचन संपन्न हुआ।जिसमें सर्वसम्मति से विमलेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष, अनुराग पचौरी ब्लॉक महामंत्री, अखिलेश श्रीवास्तव ब्लॉक कोषाध्यक्ष व धर्मेश संयुक्तमंत्री निर्वाचित घोषित किए गए। निर्वाचन प्रक्रिया जिला समिति द्वारा नियुक्त नवनीत कुमार पाण्डेय निर्वाचन अधिकारी व दिनेश कुमार यादव निर्वाचन पर्यवेक्षक की देखरेख में संपन्न कराई गई। प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा महासंघ के जिला कोषाध्यक्ष व कानपुर मंडल महामंत्री संजय कुमार त्रिपाठी द्वारा की गई।पदाधिकारियों के निर्वाचित घोषित होने की घोषणा होते ही निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके शिक्षक साथियों ने पुष्प मालाएं पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया निर्वाचन कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेशमंत्री /जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार त्रिपाठी व जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। निर्वाचित घोषित होने के बाद ब्लॉक अध्यक्ष बिमलेश यादव ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ मुझे संगठन में ये जिम्मेदारी सौंपी गई है मैं शिक्षक, समाज हित व संगठन हित में कार्य करते हुए उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा मैं अपनी पूरी टीम के साथ शिक्षक हित के साथ ही विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए प्रयासरत रहूँगा। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला कार्यकारी अध्यक्ष देश दीपक तिवारी द्वारा किया गया तथा आभार जिला संयुक्त महामंत्री दिनेश कुमार यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री नवनीत कुमार पांडे, महेवा ब्लाक अध्यक्ष राजू तिवारी, जिला ऑडिटर विमल शुक्ला, शैलेंद्र यादव, जयनारायण, अनिल यादव, कश्मीर सिंह, के के यादव, नीरज सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, भगवान सिंह, संदीप भदोरिया, आनंद मिश्रा,सुधीर यादव, उमाकांत, अनीता यादव, किरण यादव, मंजू लता अवस्थी, प्रतिभा, उमा, कुसुम यादव, बंदना, रीना, रजनी सुषमा, स्वाति पोरवाल, अंजलि, भगवान सिंह, सत्यवीर सिंह प्रतिभा यादव, रंजीत सिंह, हेमंत, शशिकांत, शैलेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!