विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारत आज से एशिया कप अभियान शुरू कर रहा है। हांगकांग के पहले मैच में भारत के प्रतिद्वंद्वी रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ बहुत अच्छा नहीं खेल पाया था। पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट गवाकर हांगकांग ने केवल 116 रन बनाये थे। भारत का पहला मैच प्रतिद्वंद्वी बहुत कमजोर है यदि भारत हांगकांग को हरा देते हैं, तो भारत सुपर चार राउंड में पहुँच जायगा । फिर उसके बाद भारत, बुधवार को भारत लगभग 15 महीने बाद पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे। तो इस बुधवार को दुबई में इंडिया पाकिस्तान का एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है । इससे पहले, रोहित शर्मा को आज अपना दिखने को मौका मिला है।
रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ हांगकांग जैसे खेले है, इससे भारतीय टीम को एक बहुत बड़ी आत्मविश्वास मिली है। लीग के आखिरी मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को भारत का अंतिम मैच। भारत अगर आज हांगकांग को हरा देता है तो सुपर-फोर के निश्चित हो जायगा, लेकिन बुधवार का मैच टूर्नामेंट के मामले में बिल्कुल महत्वहीन हो जाएगा। प्रत्येक टीम सुपर फॉर में एक दूसरे के साथ खेलेंगे। सुपर फोर राउंड में अंक के आधार पर पहली दो टीमें फाइनल का सामना करेंगे। आज अगर भारत, हांगकांग को हरा देते है तो कल भारत पाकिस्तान के बिच रोमांचक मैच होने के बाद दिनांक २३/०९/२०१८ को होनेवली मैच भी इंडिया और पाकिस्तान के बिच ही होगा।मुझे उम्मीद है की आज इंडिया तो पक्का हांगकांग के जीत जायगी परन्तु कल के जो मैच होगा इसका गार्रेंटी अभी कोई नहीं दे सकते है चूँकि भारत पाकिस्तान के जब भी मैच होते है बिलकुल कांटे की तरह टक्कर होती है हर मैच में। लेकिन में भारतीय होने की नाते कह सकता हु की भारत ही जीतेगा। जय हिन्द जय भारत।
अगर मेरी इस लिखाण के ऊपर किसी का भी कोई सुझाव है तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखे।
मेरी ब्लॉग पड़ने के लिए धन्यवाद।
Posted from my blog with SteemPress : http://techdhanjita.website/2018/09/18/%e0%a4%a6%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a5%82%e0%a4%b9-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%96%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%a8%e0%a5%87/
@dhanjita, I gave you a vote!
If you follow me, I will also follow you in return!
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit