पेयजल समस्या को दूर करने के लिए इसौली विधायक ने जल शक्ति मंत्री को लिखा पत्र,ग्राम सभा में एक-एक टंकी लगवाने की मांग
सुल्तानपुर की इसौली विधानसभा से सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने जल शक्ति मंत्री को पत्र लिखकर इसौली क्षेत्र के दर्जनभर गांव में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए पत्र लिखा ,ग्राम सभा बहुरवा, बघौना, ब्रासिंग, वल्लीपुर, महाराजगंज, हरौरा बाजार, गंजेड़ी, धाराएं ,बंधुआकला, देवलपुर ,टिकरिया ,महम्मदपुर काजी, गौरा, अशरफपुर, इन सभी ग्राम सभा में पेयजल की समस्या को गंभीर बताया
विधायक ने पेयजल समस्या को दूर करने के लिए टंकी उपलब्ध कराने को कहा