शतरंज काफी पुराने जमाने से खेला जाने वाला खेल है, शतरंज खेलने से दिमाग तेज़ होता है, इस खेल को दो खिलाड़ी आमने सामने खेल सकते हैं। यह खेल भारत मे ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।
शतरंज के नियम
(1) एक शतरंज की बिसात पर दो लोग साथ मे खेल सकते है
(2) शतरंज मे दो दल होते है
(3)प्रति एक दल मे सोला (16) मोहरे होते है
(4) दोनों दल के मिला कर कुल बत्तीस (32) मोहरे होते है
(5) शतरंज मे की बिसात पर कुल मिला कर चोसठ (64) खाने होते है
(6) दोनों दल के मोहरो का कलर अलग अलग होता है, उदाहरण :- (काला/भूरा और दूसरे दल का सफ़ेद)
शतरंज मे प्रति एक दल मे ...
1 राजा
1 वज़ीर / रानी
2 उट्ट
2 घोड़े
2 हाथी
8 सिपाही
16 (कुल मोहरे)
दोनों दल मे इसी तरह Same मोहरे 16 - 16 का Set होता है।