Top 10 Techniques To Optimize On-Page SEO in Hindi

in technology •  6 years ago 

 

#1 - Title के शुरू में keyword Use करे 

जिस Targeted  Keyword पर आप Post बनाते है या वो keyword जिस से आप अपने Post को Google में Rank करना चाहते है उस keyword को आप अपनी Post के Title में जरूर Implement करे, ऐसा करना अच्छा है क्योंकि यें Google का सबसे Important On-Page SEO Factor है।
साथ ही ध्यान दे आपके द्वारा Target किये गए Keyword को आप Title के शुरू में ही Use करे उदाहरण के लिए जैसे की निचे दीगयी Image में दिखाया गया है  

 

कभी-कभी ऐसा भी हो जाता आपके Targeted Keyword को शुरू पैर पर उसक Sentence ठीक से नहीं बन पता  तो आप ऐसे में कैसे भी कर के उसका सही sentence बनाये और उसको Post के Title में ही Use करे Title के End में कभी न Use करे ये हमेशा ध्यान में रखे।  

 

#2 - keyword को शुरू के 150 Words में ही Use करे 

कोशिस करे की आप अपने Targeted Keyword शुरू के 150-200 Words के बीच में ही Use करे, ऐसा करना  भी  बहुत ही उपयोगी है ऐसा इसलिए जरुरी है क्योंकि Google का Algorithm आपकी Post को Analyse करता है तब आपके Targeted Keyword को Determine करने की कोशिश करता  है ताकि वो Search किये गए Keyword के आधार आपकी Post को SERP में आसानी Better Rank  दिला सके अब अगर आप ऐसा  करते है तो बहुत ही अच्छा होगा।

#3 - Description में Keyword का Use करे

Post की Description लिखते समय Description के शुरू में Targeted Keyword को जरूर रखे उसके बाद ही आप अपनी पोस्ट की डिस्क्रिप्शन लिखे डिस्क्रिप्शन में आप अपनी पोस्ट के Targeted Keyword के साथ अच्छे से Describe करने की कोशिश करे या फिर आप अपनी पोस्ट के शुरू के 100 Words में से भी Words को रख सकते है बस कोशिश ये होनी चाहिए आपने जो डिस्क्रिप्शन लिखी है वो अच्छे से आपके पोस्ट Describe करे अपने टार्गेटेड कीवर्ड के साथ आप उस Description अच्छे से Describe करे। 

#4 - H1, H2, H2,  यानि Heading, Subheading, Minor Heading का Use करे 

 Blogspot  पर आपने अपना Blog बनाया हुआ है तो आपने वहां पर Post लिखते समय ऊपर Tool Bar में Heading, Subheading, Minor Heading, का ऑप्शन तो देखा ही होगा अगर नहीं देखा है तो निचे image को में देखिये 

 अब तो आप जान ही गए होंगे की ये आपके Blogspot के Blog में कहाँ पर है ये Option आपको आपके Wordpress और अन्य सभी में होता है जो आपको अपनी Post या Article को On -Page SEO Customize करने में आपकी Help करता है तथा आपकी Post के Topic को समझने में Readers की Help करता है तो आपको इन 3 Headings का Use Post लिखते समय आपको अपनी  Post के Topic में Headings का उचित समय पर उपयोग अवश्य करना है उदाहणा के लिए निचे Image में देखिये। 

 साथ ही ध्यान दे अगर आपको लगता है आपको अपनी Post में सिर्फ 2 Headings की ही जरुरत है तो आप 2 भी Use कर सकते है ये आपकी Post के Topic के जरुरत पर Depend है के आपको कौन से और कितने Headings देने है पर आप कोशिश करे की आप अपनी पोस्ट के कंटेंट को Headings के साथcustomize करे। 

#5 - Attractive Media का Use करे 

हो सके तो आप अपनी पोस्ट के Contents में Media Contents का भी Use करे जैसे Images, Videos, On-page SEO में Media Contents का भी Use करना बहुत ही अच्छा है मान लीजिये आप अपनी Post में कोई image डालना चाहते है तो वो Image  Attractive यानि आकर्षक और साफ़ दिखने वाली होनी चाहिए ताकि आपकी Post को पढ़ते समय Readers को वो अच्छी लगे वो इमेज उसकी आँखों को अपनी और आकर्षित करे, इस से फायदा ये  होगा आपके Blog या Website पर जो Visitor आएगा वो आपकी इमेज या Video को कुछ देर देखता है तो इस से आपके Blog या Website का Bounce Rate काम होगा और Time On Page Increase होगा जो की On-Page SEO के लिए अच्छा है कुल मिला के हमें Visitor को अपनी Website या Blog पर अधिक से अधिक समय तक रोक के रखना है क्योंकि गूगल ये भी देखता है की आपकी Website या Blog Visitor अपना कितना समय देते है यानि आपके Blog या Website के प्रति  User या Visitor का Behavior कैसा है कभी-कभी ऐसा भी हो जाता Visitor गूगल में आपके Blog या Website को Search कर के आता है जिस समय आपकी Website या Blog को Open होने के लिए Loading हो रही होती है अगर उस समय Visitor उस हो रही Loading को Beech में ही रोक देता है तो वो अच्छा नहीं होता इस से आपकी Website या Blog की Google में Ranking Bad Effect पड सकता है 

Bounce Rate - जब कोई Visitor आपके Blog या Website पर आकर दूसरे Page पर जाये बिना ही आपके ब्लॉग या वेबसाइट को बंद कर देता है 

Time On Page - Visitor आपके Blog या Website पर कितने समय तक रुक रहा है 

अब आपने अपनी पोस्ट के कंटेंट में जो Image या Video Add की है उसको आपको Customize भी करना है जैसे की उनका Title text और Alt text तो यह पर आप Title text में और Alt text में Targeted keyword का Use करे, ऐसा करने से आपका जो मीडिया कंटेंट है वो Google में rank मिलेगी और जिसकी मदत से ranking तो अच्छी होगी ही साथ में अगर Visitor उस Image या video के जरिये आपकी  Website या Blog पर आता है तो इस से आपकी Website या Blog पर Traffic Increase होगा।

#6 - SEO  Friendly Permalink Create करे 

Google उनको ज्यादा प्राथमिकता देता है जो Url SEO Friendly और Short (छोटा) होता है तो आप अपनी Post या Article के Permalink को Customize करे और उसको SEO Friendly और Short ही बनाये, बेकार के Rrl से बचे उदाहरण के लिए नीचे दी गयी Image में देखे 

 साथ ही url को ज्यादा लम्बा भी न रखे उदाहरण के लिए निचे दी गयी इमेज में देखे 

 अब मैं आपको बता दू के के ऐसा करना क्यूँ जरुरी है, ये इसलिए जरुरी है क्योंकि Google Post के Permalink में शुरू के 3-5 Words को ही Priority देता है जो की On-Page SEO के लिए Best Technique है ऐसा करने से आपकी Post का url Attractive तो लगेगा ही साथ ही आपको इस Attractive Post के Url आपके Blog या Post का CTR भी अच्छा रहेगा।
CTR  (Click Through Rate) - जैसे की आप जानते ही होंगे की Google के first Page Search Result में Blog या Website के 10 Url ही Show होते है अब अगर मान लीजिये 100 लोगो के First page पर आपकी Post का Url show होता है अब अगर उनमे से 25 लोगो ने आपकी पोस्ट पर Click किया और आपकी Website पर आगये और बाकि के 75 लोग किसी और Website या Blog पर चले गए तो आपका CTR 25% रहा.तो कुल मिला कर अपनी Post के  Permalink में आप अपनी पोस्ट का Main Keyword सब से शुरू में रखे ताकि वो Attractive और SEO Friendly बन सके। 

#7 - Title में Modifiers Use करे 

Modifiers यानि वो Words है जो आपकी Post के Title बहुत ज्यादा Attractive बना देते है जैसे की "Guide"  "Full Guide"  "Complete Guide"  "Helpful"  "Best"  "Perfect"  "Famous"  "Latest"  "Cool" इत्यादि Modifiers Words का Use करे,अब इनको Title में Add कैसे करे तो इसके लिए आप मैंने नीचे कुछ उदाहरण दिए उनको देखिये 

  1. Latest wordpress Tools जानिए इनके बारे में 
  2. Top 10 Wordpress Tools  जो करगें आपकी मदत 
  3. Complete wordpress Tools  जिनको जानना है बहुत जरुरी 
  4. Famous Wordpress Tools अधिकतम  Use होने वाले 

#8 - H2 यानि Subheading में Keyword Use करे 

H2 का Use हम क्यों करते है ये तो हम ऊपर जान ही गए एक Advance काम आपको और करना है आप जब भी H2 यानी Subheading डालते हैं तो आप कोशिश करे H2 आप Keyword के साथ लिखे उदाहरण के लिए नीचे दी गयी Image में देखे  

 ऐसा करने से On-Page SEO और भी ज्यादा Perfect और Strong हो जाता है। 

#9 - Content को बड़ा रखे 

आप जिस भी Targeted Keyword पर Post या Article लिख रहे है उसका Content आप जितना बड़ा रखेगें उतना ही Better होगा अगर आपकी Post का Main Targeted Keyword High Competition में है तो आप ऐसे में आप अपने Content को Minimum 2000 Thousand Words में जरूर लिखे अगर आप इससे ज्यादा लिख सकते है तो और भी अच्छा है अगर Low Competition वाला Keyword है तो Minimum 1000 Words Content  में जरूर रखे, तो ध्यान रहे कम से कम 1000 Thousand Words ज्यादा से ज्यादा कितने भी हो सकते है ये आपकी Capacity पर Depend है। 

#10 - Internal Link add करे   

Internal Link का भी On-Page SEO में बहुत बड़ा रोल है Internal का मतलब है Old Post के Link New Post के Content में उचित स्थान पर Add करना, अपनी New Post में 3-5 Link Add जरूर करे, मगर ध्यान रहे  जितने भी Links आप Add कर रहे वो सब वर्तमान Post से Related ही हो,अब इस से Benefit ये होगा के आपकी Website या Blog का Bounce Rate कम रहेगा वो इसलिए क्योंकि वहां पर आपने जो अपनी Old Post के Links Add किये है कुछ लोग आपके वर्तमान Post को पढ़ने के साथ-साथ आपकी Post के Link पर click कर उसको पढ़ते है ये जरुरी नहीं है की सभी Visitor आपके दिए गए Links पर जरू Click करेंगे ये उनके Behavior या Interest पर Depend होता है। 
 

 "उम्मीद करता हु दोस्तो अब आप सीख ही गए होंगे के On-Page SEO  कैसे करते है यहाँ मैंने आपको बहुत ही सरल शब्दों समझाने की कोशिश की है ताकि आप अच्छे से सीख पाओ अगर आपका फिर भी कोई Question या Doubt आप इस Post के Comment Section में जरूर लिखे"
For more information you can visit our blog https://techupmind.blogspot.com/

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Hello,
Welcome to Steemit.

In order to confirm your authorship of the content, please make a mention about Steemit or add a hyperlink to Steemit on your blog:

https://techupmind.blogspot.com/

You can remove this mention from your website, once we confirm the authorship.

Thank you.

More Info: Introducing Identity/Content Verification Reporting & Lookup -

!cheetah ban
ID Deception

Okay, I have banned @techupmind.