नमस्कार दोस्तों
आज मेरा #thediarygame season-2 में १२ वाँ दिन है। और आज मैं अपने पूरे दिन में क्या क्या कार्य किए यह बताने वाला हु।
आज का मौसम बहुत ही साफ़ है और इतने दीनो बाद मौसम साफ़ हुआ है। वैसे हमारे शहर में बहुत दीनो से बरसात रुक रुक कर हो रही है। आज मौसम खुला था तो मैं सोचा की अपने दोस्त को बुला लू अपने घर थोड़े देर टाइम पास भी हो जाएगा।
मैं अपने दोस्त को अपने घर बुला लिया वैसे मेरा दोस्त जिसका नाम अरबाज़ अली है इसके बारे में आपलोगो को बता रहा हु। यह मेरे घर से लगभग ५०० मीटर की दूरी पर ही रहता है। मैं मेरे इस दोस्त को अपने घर बुला लिया और यह ५ मिनट के अंदर ही मेरे घर आ गया।
मैं मेरे दोस्त को बोला चल हम दोनो रमी खेलते है। मेरे दोस्त ने बोला आज मेरा मूड नहीं है चल आज बाहर गार्डन में घूमने जाते है। मेरा मैं तैयार हो गया गार्डन में जाने के लिए। गार्डन के अंदर का नज़ारा बहुत ही अच्छा था।
मैं इस गार्डन में लगभग २ महीने बाद आया हू। इस गार्डन में मेरे और मेरे दोस्त के अलावा कोई नहीं दिखाई दे रहा था। divide-19 के महामारी के वजह से इस गार्डन में घूमने के लिए कोई नही आता। लेकिन जल्द ही यह गार्डन पहले के जैसा भरा हुआ दिखाई देगा।
वैसे जब से हमारे शहर में लॉकडाउन लगा हैं। तब से यहाँ के सारे गार्डन हरे भरे नज़र आ रहे हैं। सच में गार्डन की ख़ूबसूरती अब नज़र आ रही हैं। गार्डन में बहुत से चिड़ियों का आवाज़ सुनाई दे रहा था। मैं गार्डन में सुबह ११ बजे के आसपास गया था। मैं और मेरे दोस्त गार्डन में बहुत सारे फ़ोटोज़ निकले।
मैंने अपने photo नहीं निकले अपने दोस्त के और गार्डन में हरे हरे पेड़ों के photo निकाले सच में गार्डन का नज़ारा बहुत ही सुंदर दिखाई दे रहा था।
100% power up!!!!!!!
My team is @steemingindia01 and the announcement post here :- Team steemingindia01
धन्यवाद,
My thediarygame Twitter post link
https://twitter.com/rajan86072809/status/1298477757643370496?s=21
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit