11500 करोड़ रुपये की संपत्ति भी,
समुद्र की गहराइयों में साँसों का इंतज़ाम नहीं कर सकी
टाइटैनिक का मलबा देखने की रोमांचक यात्रा पर गई टाइटन पनडुब्बी की ऑक्सीजन खत्म, पांचों लोगो की मौत, पनडुब्बी का मलबा मिला
इसमें सवार पाँच लोगों में से 2 अरबपति थे, एक ऐसे सज्जन भी थे जो 30 से ज़्यादा बार, टाइटैनिक के मलबे तक पनडुब्बी के ज़रिए जाकर सुरक्षित लौट आए थे।
लेकिन इस बार गणित फेल हो गया…
देखा जाए तो जीवन में हर साँस क़ीमती है, जीवन का हर गणित नाज़ुक है
हर सटीक अंदाज़े में दुर्घटना की फिसलन हो सकती है
हर बेफ़िक्री में सफलता की छलांग लगाने का माद्दा हो सकता है
इस अनिश्चितता में.. साँसों को..स्वजनों को..
सिक्कों से थोड़ा ज़्यादा सँभालकर रखिए
सिक्कों की खनक के गुरूर में कुदरत को जीतने मत चल दीजिये
ॐ शांति🙏🏼😌
ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और राष्ट्रीय हिन्दू संगठन से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇